×

Arvind Rajbhar: महाराजा सुहेलदेव राजभर के नाम पर लगना चाहिए मेला.. अरविंद राजभर ने नेजा मेले पर रोक का किया समर्थन

Arvind Rajbhar: नेजा मेला पर रोक लगाने के सरकार और शासन के निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर के लुटेरे और हत्यारे की याद में संभल में नेजा मेला नहीं लगेगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 18 March 2025 10:57 AM IST (Updated on: 18 March 2025 11:02 AM IST)
arvind rajbhar
X

arvind rajbhar

Arvind Rajbhar: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में जामा मस्जिद सर्वे, डीएसपी अनुज चौधरी के होली पर दिये गये बयान को लेकर चर्चा अभी थमा भी नहीं था। एक बार फिर यहां नेजा मेला को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल जिला प्रशासन ने होली के बाद जनपद में लगने वाले नेजा मेला को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। एएसपी श्रीशचंद्र ने साफ कहा है कि किसी भी आक्रमणकारी के सम्मान में नेजा मेला का आयोजन ठीक नहीं है।

अब इसी विवाद पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नेजा मेला पर रोक लगाने के सरकार और शासन के निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर के लुटेरे और हत्यारे की याद में संभल में नेजा मेला नहीं लगेगा। सालों से चली आ रही कुरीति को बदलने की जरूरत है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को सरकार और शासन का निर्णय मान्य होगा।

उन्होंने आगे लिखा यह सत्य है कि दस जून 1034 को महाराजा सुहेलदेव राजभर के नेतृत्व में विदेशी आक्रांता को उसकी समस्त सेना के साथ नस्तेनाबूद कर दिया था। असल में मेला तो महाराजा सुहेलदेव राजभर के नाम से लगाना चाहिए ताकि लोग अपने देश अपने सनातन परंपरा, देश की रक्षा सुरक्षा, देश की संस्कृति और सभ्यता पर अतिविश्वास बनाये रखें। साथ ही अपने विरासत को बचाने में अपना योगदान दें ताकि देश को एक नई पहचान सदैव मिलती रहे।

उल्लेखनीय है कि संभल जिले की कोतवाली में हुई नेजा कमेटी की बैठक में एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि मसूद गाजी ने भारत पर आक्रमण कर यहां का खजाना लूटा। देश को कंगाल करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अगर समाज में कोई भी कुरीति चली आ रही है तो उसे बदलना बेहद जरूरी है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले के नाम पर मेला लगाने के बारे में कमेटी सोच भी कैसे सकती है। बेकसूर लोगों का खून बहाने वाले आक्रांताओं के नाम पर मेले के आयोजन को अनुमति नहीं दी जा सकती है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story