TRENDING TAGS :
Sambhal News: एएसआई तैयार करेगी संभल में तीर्थों पर रिपोर्ट, किया 19 प्राचीन कुओं का गहन सर्वेक्षण
Sambhal News: एसआई टीम अब इन स्थानों की प्राचीनता का विश्लेषण कर रिपोर्ट तैयार करेगी, जिससे संभल की इस धरोहर का ऐतिहासिक महत्व उजागर हो सके।
Sambhal News: संभल के तीर्थों पर रिपोर्ट तैयार करेगी एएसआई,पिछले दो दिनों से लगातार चल रहा सर्वे। आज सुबह भी पन्द्रह मिनट तक कल्कि मंदिर के दर्शन कर क्रष्ण कूप का किया सर्वे। एक दिन पूर्व शिव मंदिर व कूप का किया सर्वे। टीम ने संभल में मिले प्राचीन कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के अलावा भद्रका आश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि और मोक्ष तीर्थ के साथ ही 19 प्राचीन कुओं का गहन सर्वेक्षण किया है।
संभल के खग्गुसराय में बीते 14 दिसंबर को मिले प्राचीन मंदिर और कुएं की जांच के लिए पहुंची भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने खग्गुसराय में मिले प्राचीन कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के अलावा भद्रका आश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि और मोक्ष तीर्थ के साथ ही 19 प्राचीन कुओं का गहन सर्वेक्षण किया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बीते 14 दिसंबर को खग्गुसराय में मिले प्राचीन मंदिर और कुएं की उम्र का पता लगाने के लिए एएसआई को पत्र लिखकर इसकी कार्बन डेटिंग का अनुरोध किया था। एसआई टीम अब इन स्थानों की प्राचीनता का विश्लेषण कर रिपोर्ट तैयार करेगी, जिससे संभल की इस धरोहर का ऐतिहासिक महत्व उजागर हो सके। पिछले दिनों जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल को देखते हुए प्रशासन ने एएसआई की गतिविधियों को भी पूरी तरह से गोपनीय रखा गया।
मंदिर के परिसर मे स्थित क्रष्ण कूप का सर्वेक्षण किया
आज सुबह कल्कि मंदिर के दर्शन कर मंदिर के परिसर मे स्थित क्रष्ण कूप का सर्वेक्षण किया है। संभल मे कूप का विशेष महत्व है, क्योकि मंदिर मे पूजा के लिए जल यहीं से लेकर श्रद्धालु जाते थे। संभल मे अढसठ तीर्थ, उन्नीस कूप,बामन सराय,छत्तीस पूर्वे है। सभी का प्रशासन जीर्णोद्धार कर रहा है। संभल मे मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बबाल के बाद प्रशासन की कूप व मंदिरो पर पैनी नजर है, साथ ही अतिक्रमण पर विशेष अभियान चलाकर बिजली चैकिंग शहर मे कई जा रही है। चैकिंग के दौरान प्रशासन ने करोड़ों रूपये का जुर्माना लगाया है।