×

CO Anuj Chaudhary: ईद की सेवइयां खानी है तो गुझिया भी खानी होगी..., सीओ अनुज चौधरी का बयान फिर सुर्खियों में

CO Anuj Chaudhary: अनुज चौधरी ने कहा कि देश और समाज में भाईचारा कायम करने के लिए बड़ा दिल दिखाना होगा और यह तभी हो सकता है जब दोनों ओर से मुंह मीठा कराया जाए।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 March 2025 4:27 PM IST (Updated on: 26 March 2025 4:36 PM IST)
CO Anuj Chaudhary
X

CO Anuj Chaudhary

CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के संभल सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं। 52 जुमे और एक होली को लेकर दिया गया उनका बयान काफी सुर्खियों में रहा था। सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सियासत भी खूब हुई थी। वहीं अब उन्होंने ईद को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो फिर हमारी गुझिया भी आपको खानी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने अपने पहले दिये गये बयान को भी दोहराया। कहा कि इसमें गलत क्या कहा है। यदि कुछ गलत कहा था तो फिर कोर्ट जा सकते थे। संभल सीओ अनुज चौधरी बुधवार को पीस कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

अनुज चौधरी ने कहा कि देष और समाज में भाईचारा कायम करने के लिए बड़ा दिल दिखाना होगा और यह तभी हो सकता है जब दोनों ओर से मुंह मीठा कराया जाए। मन में कड़वाहट भरी हो और ऊपर से भाईचारे की बात की जाए। यह तो नहीं हो सकता है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप सभी हमें ईद की सेवइयां खिलाना चाह रहे हैं तो फिर आपको भी गुझिया खानी पड़ेगी। इससे आपसी भाईचारा मजबूत होगा।

फिर दोहराया होली का बयान

इस अवसर पर बोलते हुए सीओ अनुज चौधरी ने होली को लेकर दिये गये बयान को दोहराया और कहा कि होली साल में एक बार ही आती है। जुमा हर सप्ताह होता है। ऐसे में कुछ गलत तो नहीं कहा था। यदि किसी को भी होली का बयान गलत लगता है तो वह कोर्ट चला जाए और सजा करा दे। सीओ ने चेताते हुए कहा कि जश्न के माहौल में अगर बवाल या दिक्कत पैदा की जाती है तो इसका खामियाजा दोनों पक्षों को भुगतना होगा। इस बात को गलत न समझा जाए और न ही इस पर राजनीति की जाए। उन्होंने कहा कि संभल के अलावा और किसी भी जनपद में बीते तीन माह के भीतर कोई बवाल नहीं हुआ। यहां जो भी दंगे हुए। उसमें कितने लोग शामिल थे। यह सभी को पता है। बावजूद इसके वहीं लोग जेल गये। जिनके खिलाफ सबूत मिले।

एसडीएम सदर की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक में एएसपी श्रीशचंद्र भी उपस्थित रहे। बैठक में बोलते हुए एसडीएम सदर ने कहा कि सड़क और घरों की छतों पर ईद और अलविदा की नमाज नहीं होगी। इसके पीछे उन्होंने वजह भी बतायी। उन्होंने कहा कि छत पर नमाज पढ़ने से भीड़ जमा होगी और छत धंस सकती है। इसलिए किसी भी छत पर नमाज की अनुमति नहीं मिलेगी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story