×

Sambhal news: संभल में बढ़ा विवाद, सीओ अनुज चौधरी के पिता ने कहा- ‘बेटे को मिल रही धमकियां’

Sambhal news: साल में 52 जुमा और एक दिन होली वाला बयान देकर चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरे की बात सामने आ रही है।

Newstrack          -         Network
Published on: 13 March 2025 10:22 AM IST
Sambhal news
X

Sambhal news

Sambhal News: संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद उठे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। अब उनके पिता बृजपाल सिंह ने बेटे की सुरक्षा को लेकर सरकार से उचित प्रबंध करने की मांग की है। उन्होंने आशंका जताई है कि कुछ लोग उनके बेटे के खिलाफ साजिश रच सकते हैं।

बृजपाल सिंह ने कहा कि कुछ लोग अनुज के बयान से बौखला गए हैं और उनके खिलाफ भड़काऊ टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर अनुज चौधरी को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस पूरे मामले को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तक नोटिस कर रही है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

बृजपाल सिंह ने भी उठाया सवाल

इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा दिए गए ‘लफंडर’ वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि संजय सिंह को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बृजपाल सिंह ने सवाल उठाया कि क्या अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाला व्यक्ति ‘लफंडर’ हो सकता है? उन्होंने कहा कि उनके बेटे को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है और ऐसे सम्मानित व्यक्ति को इस तरह की भाषा से संबोधित करना अनुचित है।

उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय मुस्लिम समुदाय सीओ अनुज चौधरी के बयान से नाराज नहीं है, बल्कि कई लोगों ने उनके विचारों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इस मामले को तूल दे रहे हैं और समाज में विवाद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में सीओ अनुज चौधरी ने एक बयान में कहा था कि साल में 52 जुमा होते हैं, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार आती है। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की थी कि होली के दिन यदि कोई उन्हें रंग लगा दे तो वे इसे दिल बड़ा करके स्वीकार करें या फिर घर में ही नमाज अदा करें। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में काफी बवाल मच गया था।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story