×

Sambhal News: अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान बुलडोजर के सामने आया परिवार, मांगी रोजी रोटी की गारंटी

Sambhal News: दुकानदार और अधिशासी अधिकारी से बहस भी हुई दुकानदार का कहना था कि वह सिर्फ पुनर्वासित करने का आश्वासन चाहता है जबकि अधिकारी का कहना था कि क्या एक एक आदमी को आश्वासन दें।

Saddam Hussain
Published on: 8 Dec 2024 10:00 PM IST
Sambhal News ( Photo- Newstrack )
X

Sambhal News ( Photo- Newstrack )

Sambhal News: सम्भल के चंदौसी को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कंजेस्टेड रोड को चौड़ाकरने में आड़े आ रही दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। आज शाम समय करीब 6:00 बजे नगर पालिका की टीम और कोतवाली पुलिस चंदौसी के फवारा चौक स्थित नगर पालिका कार्यालय के बाहर बनी दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंची तो एक दुकान स्वामी अपने परिवार के साथ दुकान के अंदर बैठ गए और दुकान को न तोड़ने की अपील करने लगे।

मौके पर नगर पालिका के कर्मचारी, अधिकारी और अधिशासी अधिकारी मौजूद थे। जानकारी मिलने पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यहां जितनी भी दुकानें ध्वस्त की जा रही हैं इन सभी को अच्छी लोकेशन में दुकानें आवंटित कर के पुनर्वासित किया जाएगा। इसे लेकर दुकानदार और अधिशासी अधिकारी से बहस भी हुई दुकानदार का कहना था कि वह सिर्फ पुनर्वासित करने का आश्वासन चाहता है जबकि अधिकारी का कहना था कि क्या एक एक आदमी को आश्वासन दें। सभी के लिए व्यवस्था की जाएगी।

खैर थोड़ी मानमनव्वल के बाद दुकान मालिक परिवार के साथ बाहर आ गया और दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अमल में लाया गया। ये सभी दुकानें अतिक्रमण के रूप में आ रही हैं जिससे सड़क पर आए दिन जाम लगता है। इसलिए सड़क को चौड़ा करने के लिए इन्हें हटाना जरूरी था। अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर के अश्वासन पर परिवार दुकान से निकला उसके बाद बुल्डोजर ने दुकानों को ध्वस्त कर दिया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story