×

Sambhal News: चलती रोडवेज बस से कपड़े में लपेट नवजात को रोड पर फेंका, हालत देख लोगों की कांप गयी रूह

Sambhal News: धनारी थाना क्षेत्र के गांव भागनगर के पास आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह एक रोडवेज बस गुजर रही थी। जिस दौरान बस हाईवे से गुजरी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 15 Dec 2024 2:35 PM IST
Sambhal News
X

रोडवेज बस से कपड़े में लपेट नवजात को रोड पर फेंका (न्यूजट्रैक)

Sambhal News: जिले के धनारी थाना क्षेत्र में रविवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे के किनारे कपड़े में लिपटा हुआ नवजात का शव मिला। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस की खिड़की से किसी ने नवजात को बाहर फेंका था। राहगीरों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नवजात शिशु लड़का था।

मिली जानकारी के अनुसार धनारी थाना क्षेत्र के गांव भागनगर के पास आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह एक रोडवेज बस गुजर रही थी। जिस दौरान बस हाईवे से गुजरी। वहां सड़क किनारे लोग खड़े थे। तभी किसी ने सहकारी समिति के गोदाम के निकट बस की खिड़की से कपड़े में लपेट कर कोई वस्तु रोड पर फेंक दी। रोड पर कपड़े में लिपटी वस्तु के पास जाकर देखा तो उसमें नवजात का शव था जोकि लड़का था। नवजात के हाथ और सीने पर पट्टी लगी हुई थी।

नवजात को देख ऐसा प्रतीत ऐसा लग रहा था कि जिसका भी यह बच्चा था। उसने उसका उपचार कराया होगा। लेकिन मृत्यु फेंकने से पहले हुई या फिर सड़क पर फेंकने की वजह से हुई। इसकी पुष्टि तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। वहीं लोगों के बीच यह चर्चा है कि अधिकतर लोग लड़की पैदा होने पर उसको फेंक देते हैं। लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि नवजात किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होगा। जिसका उपचार कराना संभव नहीं हो रहा होगा। इसलिए नवजात को फेंक दिया। लेकिन लोग यह भी कह रहे हैं कि यदि नवजात किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित भी हो तो भी इस तरह से रोड पर फेंकना कहां तक उचित है।

वहीं राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब उस रोडवेज बस की तलाश कर रही है। जिसकी खिड़की से नवजात को फेंका गया था। हालांकि बस में किसी भी इस तरह के यात्री की पहचान करना कठित ही होगा। घटना के संबंध में धनारी के प्रभारी निरीक्षक बाबूराम गौतम का कहना है कि पुलिस ने नवजात का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत्यु का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story