×

Sambhal Jama Masjid: संभल की जामा मस्जिद को मिली सफेदी की अनुमति, हाई कोर्ट ने एएसआई को लगाई फटकार

Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान संभल जामा मस्जिद के बाहरी हिस्सों में सफेदी कराने की अनुमति दे दी है।

Newstrack          -         Network
Published on: 12 March 2025 11:32 AM IST
Sambhal Jama Masjid
X

Sambhal Jama Masjid

Sambhal Jama Masjid: उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बाहरी दीवारों की सफेदी को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। बुधवार को हुई सुनवाई में न्यायालय ने मस्जिद कमेटी को सफेदी की अनुमति दे दी, साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की कार्यप्रणाली पर सख्त नाराजगी जाहिर की।

हाई कोर्ट ने उठाए एएसआई पर सवाल

सुनवाई के दौरान जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने एएसआई के वकील से कड़े सवाल किए। उन्होंने पूछा कि जब मस्जिद कमेटी पिछले कई सालों से सफेदी करवा रही थी, तब एएसआई क्या कर रहा था? अदालत ने एएसआई के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन हुआ था, तो पहले ही उचित कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

कोर्ट ने एएसआई को फटकार लगाते हुए कहा कि वह सरकार के इशारे पर काम कर रहा है और अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने में विफल रहा है। जस्टिस अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि मस्जिद कमेटी को सिर्फ बाहरी दीवारों पर सफेदी की अनुमति दी जा रही है और इस फैसले को अनावश्यक रूप से विवादित नहीं बनाया जाना चाहिए।

मामले पर पहले भी हो चुकी थी सुनवाई

इससे पहले 10 मार्च को हुई सुनवाई में हाई कोर्ट ने एएसआई से हलफनामा मांगा था, जिसमें पूछा गया था कि मस्जिद में रंगाई-पुताई, अतिरिक्त लाइटिंग और सजावटी लाइटें लगाने की आवश्यकता है या नहीं। एएसआई की रिपोर्ट पर मस्जिद कमेटी ने आपत्ति जताई थी, जिसके जवाब में एएसआई को कोर्ट के समक्ष सफाई देने के लिए कहा गया था।

अदालत का संतुलित फैसला

इलाहाबाद हाई कोर्ट का यह फैसला मस्जिद कमेटी के लिए राहत की खबर है। अदालत ने केवल बाहरी दीवारों पर सफेदी की अनुमति दी है, जिससे ऐतिहासिक धरोहर की सुंदरता बनी रहेगी, वहीं एएसआई को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेने की सख्त हिदायत भी दी गई है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story