×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kalki Mandir Sambhal: PM मोदी कल्कि धाम की रखी आधारशिला, बोले- 'कई काम हैं जो कुछ लोग मेरे लिए छोड़कर गए हैं'

Kalki Mandir Sambhal Live Updates: श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा। यह निर्माण कार्य 5 साल में पूरा होगा। इस मंदिर का निर्माण भी उन्हीं बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा जिससे सोमनाथ मंदिर और अयोध्या का राम मंदिर बना है।

aman
Report aman
Published on: 19 Feb 2024 10:49 AM IST (Updated on: 19 Feb 2024 12:00 PM IST)
Kalki Mandir Sambhal Live Updates
X

PM नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए (Social Media)

Kalki Mandir Sambhal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 फरवरी) को उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे। इस मंदिर को श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट बनवा रहा है। इसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने देशभर से 11,000 से अधिक साधु-संत संभल पहुंचे। कई धार्मिक नेता सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मंदिर शिलान्यास समारोह में शामिल हुए।

भूमि पूजन अनुष्ठान समाप्त होने के बाद पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, तो श्री कल्कि धाम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम और स्वामी अवधेशानंद गिरि ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।पीएम मोदी ने श्री कल्कि धाम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, 'आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। आज पूज्य संतों की साधना तथा जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा। कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर गए हैं। विश्वास दिलाता हूं आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उन्हें संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें, श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण पूरा होने में 5 वर्ष लगेंगे। इस मंदिर का निर्माण भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा। सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) और अयोध्या का राम मंदिर (Ram Mandir) भी बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से ही बना है। मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी। जिसमें स्टील या लोहे का इस्तेमाल बिलकुल नहीं होगा। श्री कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे। जिसमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के विग्रह स्थापित किए जाएंगे।


Live Updates

  • 19 Feb 2024 11:53 AM IST

    'देशभर में नए मेडिकल कॉलेज भी तैयार हो रहे हैं'

    प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज एक और तीर्थ का विकास होने के साथ हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर (Hi-tech Infrastructure) भी तैयार हो रहा है। अगर मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में नए मेडिकल कॉलेज भी तैयार हो रहे हैं। विदेश से हमारी प्राचीन मूर्तियां भी वापस लाया जा रहा है। उन्होंने कहा, अगर देश में मंदिर बन रहे हैं तो मेडिकल कॉलेज भी खुल रहे हैं। यह परिवर्तन का प्रमाण है कि अब समय का चक्र घूम चुका है। एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है'।

  • 19 Feb 2024 11:47 AM IST

    PM मोदी- 'मंदिर बनाने से कानून-व्यवस्था बिगड़ जाएगी, मगर...' 

    प्रधानमंत्री ने संबोधन में आगे कहा कि, 'कल्कि का अवतार भगवान राम की तरह ही हजारों वर्षों की रूपरेखा तय करेगा। यह धाम उन भगवान को समर्पित है, जिनका अभी अवतार नहीं हुआ है। हमारे शास्त्रों में भविष्य को लेकर हजारों साल पहले इस तरह की बातें लिखी गई हैं। आज प्रमोद कृष्णम जैसे लोग इन अवधारणाओं को आगे बढ़ा रहे हैं, वे उनकी पूजा कर रहे हैं। कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पिछली सरकारों से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। अदालत के चक्कर लगाने पड़ेंगे। एक बार उनसे कहा गया कि, मंदिर बनाने से कानून-व्यवस्था बिगड़ जाएगी। मगर, आज हमारी सरकार में उनकी यह लड़ाई पूरी हुई।' 

  • 19 Feb 2024 11:44 AM IST

    PM मोदी ने की आचार्य प्रमोद की तारीफ

    पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'अभी आप सभी की उपस्थिति में मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा। आचार्य प्रमोद कृष्णम की कोशिशों से ये सफल हुआ है, इसलिए वो बधाई के पात्र हैं। 

  • 19 Feb 2024 11:42 AM IST

    'विकास भी, विरासत भी'

    पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, काशी का कायाकल्प होते देख रहे हैं। महाकाल के महालोक की महिमा देखी है। सोमनाथ का विकास देखा है। केदार घाटी का पुर्ननिर्माण देखा। विकास भी, विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा, आज मंदिर बन रहे हैं तो देश में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं। विदेशों से प्राचीन मूर्तियां भी वापस आ रही हैं। बता दूं, रिकार्ड संख्या में विदेशी निवेश भी आ रहा है। ये परिवर्तन का प्रमाण है। समय का चक्र घूम चुका है। एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। ये समय है हम उस आगमन का दिल खोलकर स्वागत करें। पीएम मोदी ने कहा, इसलिए लाल किले से देश को विश्वास दिलाया था, यही समय है सही समय है। जिस दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, तब कहा था 22 जनवरी से अब नए कालचक्र की शुरुआत हो चुकी है।'

  • 19 Feb 2024 11:35 AM IST

    'आज सुदामा की श्रीकृष्ण को पोटली देते वीडियो निकल जाती'

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज आचार्य प्रमोद ने कहा कि उनके पास मुझे कुछ भी देने के लिए नहीं है। मैं सिर्फ भावना दे सकता हूं। अच्छा हुआ कि उनके पास देने के लिए कुछ नहीं है। आज वक़्त बदल गया है। अगर, आज सुदामा श्रीकृष्ण को एक पोटली में चावल देते, तो वीडियो निकल आती। वह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाता कि, सुदामा ने श्रीकृष्ण की भ्रष्टाचार की रिश्वत दी। मैं आपका धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझे सिर्फ भावना दी।' 

  • 19 Feb 2024 11:32 AM IST

    एक ऐसा मंदिर होगा, जिसमें 10 गर्भगृह होंगे

    प्रधानमंत्री ने कहा, 'ये धाम कई एकड़ में फैला है। यह एक ऐसा मंदिर होगा, जिसमें 10 गर्भगृह होंगे। इनमें 10 अवतार को विराजमान किया जाएगा। हमारे शास्त्रों में अलग-अलग स्वरूपों के अवतार को प्रस्तुत किया है। हमने हर जीवन में ईश्वर की ही चेतना के दर्शन किए हैं।'

  • 19 Feb 2024 11:31 AM IST

    'मां के वादे को पूरा करने के लिए एक बेटा जीवन खपा सकता है'

    पीएम मोदी ने कहा, 'जनता के आशीर्वाद से बचे काम भी पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, जब प्रमोद कृष्णम मुझे निमंत्रण देने आए थे, तो उन्होंने जो बातें मुझे बताई, उस आधार पर मैं कह रहा हूं कि आज जितना आनंद मुझे हो रहा है, उससे कई गुना आनंद उनकी मां की आत्मा को हो रहा होगा। मां के वादे को पूरा करने के लिए एक बेटा कैसे जीवन खपा सकता है, ये प्रमोद कृष्णम ने दिखा दिया।'

  • 19 Feb 2024 11:27 AM IST

    PM बोले- कई काम हैं जो कुछ लोग मेरे लिए छोड़कर चले गए हैं'

    प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन की शुरुआत से पहले 'जय मां कैला देवी', 'जय बूढ़े बाबा की', 'भारत माता की जय' बोला। प्रधानमंत्री बोले, 'आज उत्तर प्रदेश की धरती से प्रभु राम और प्रभु कृष्ण की भूमि से भक्ति भाव और आध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। पीएम मोदी बोले, मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। आचार्य जी ने कहा, 18 साल की प्रतीक्षा के बाद ये अवसर आया है। उन्होंने ये भी कहा, कि आचार्य जी कई काम हैं जो कुछ लोग मेरे लिए छोड़कर चले गए हैं'। 

  • 19 Feb 2024 11:24 AM IST

    'राम-कृष्ण की भूमि से भक्ति भाव की एक और धारा प्रवाहित'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्कि धाम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'आज संभल में एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। राम और कृष्ण की भूमि से भक्ति भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है।'

  • 19 Feb 2024 11:15 AM IST

    CM योगी ने कहा- 10 वर्षों में नया भारत देखा

    जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का संभल की धरती पर स्वागत है। अयोध्या में 500 साल के इंतजार को समाप्त करने के बाद प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर को बनाने और रामलला को विराजमान कराने के बाद पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भगवान श्री नारायण मंदिर का उद्घाटन हुआ। उन्होंने कहा, आज पीएम मोदी संभल आए हैं। पिछले 10 वर्षों में एक भारत का दर्शन किया है। इस नए भारत में युवाओं के लिए आजीविका है तो भारत के आस्था का सम्मान है।

    सीएम योगी ने कहा, काशी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में रामलला का पुनः विराजमान होगा। केदार धाम का कार्य, महाकाल में महालोक की स्थापना। ये नए भारत की तस्वीर है। युवा की आजिविका की गारंटी के साथ आस्था की गारंटी, यही मोदी की गारंटी है। सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग आस्था का सम्मान नहीं कर पाए और युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story