×

Hapur News: संभल में मिलें सैकड़ों साल पुराने मंदिर में भाजपा नेता सुनील भराला को जाने से पुलिस ने क्यों रोका, यहां जानें

Hapur News: संभल में कई वर्षों से बंद मिले मंदिर को खोले जाने के बाद पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमर रही है। संभल जनपद में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद वहां की पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 18 Dec 2024 4:44 PM IST (Updated on: 18 Dec 2024 5:00 PM IST)
Hapur News: संभल में मिलें सैकड़ों साल पुराने मंदिर में भाजपा नेता सुनील भराला को जाने से पुलिस ने क्यों रोका, यहां जानें
X

संभल में मिलें सैकड़ों साल पुरानें मंदिर में भाजपा नेता सुनील भराला को जाने सें पुलिस नें रोका, क्या रही वजह (newstrack)

Hapur News: संभल में कई वर्षों से बंद मिले मंदिर को खोले जाने के बाद पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमर रही है।संभल जनपद में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद वहाँ की पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। कार्यवाही के दौरान 46 साल से बंद पड़े एक मंदिर को खोला गया था। मन्दिर परिसर में डीएम और एसपी की मौजूदगी में मंदिर का गेट खुलवाया गया था। यह मंदिर साल 1978 में संभल में हुए दंगे के बाद से बंद था। मंदिर के अंदर भगवान हनुमान, शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित है। जिसको लेकर भाजपा नेता सुनील भराला समर्थकों के साथ दर्शन और परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने जा रहे थें। जिन्हे पुलिस ने पिलखुवा के टोल प्लाजा पर रोक लिया। भाजपा नेता संभल जाने की जिद पर अड़े रहे। जिसको लेकर पुलिस को बहुत मेहनत करनी पड़ी और उन्हें शांत कराकर वापस भेजा।

परशुराम राम की प्रतिमा स्थापित करने जा रहें थें भराला

दरअसल, सरायतरीन मोहल्ला कच्छवान में स्थित बालाजी मन्दिर, जों कि 1978 के दंगो के कारण बंद था, जिसको संभल के डीएम और एसपी की मौजूदगी में खोला गया था। मंदिर के कपाट खोलते हीं स्थानीय लोगों सहित दूर दराज सें लोग पूजा अर्चना के लिए वहाँ पहुंच रहें हैं। इसी को लेकर बुधवार को भाजपा नेता सुनील भराला समर्थकों के साथ दिल्ली से संभल जाने के लिए निकले। संभल में स्थापित भगवान शिव के मंदिर में भगवान दर्शन और परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जा रहें थें। उनके संभल जाने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। सुनील भराला का काफिला टोल पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

क्या बोलीं पिलखुवा सीओ?

पिलखवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना है सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों को संभल जाने से रोका जा रहा है।इसे पूर्व में भी कई नेताओं को रोका गया हैं।शासन के आदेश अनुसार जनप्रतिनिधियों को संभल नहीं जाने दिया जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story