×

Sambhal News: कांग्रेसी नेता सलीम सैफी ने निभाई भाई की रस्म, मंत्री गुलाब देवी के घर पहुंचकर दिया भात

Sambhal News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलीम सैफी ने आज अपनी मुंह बोली बहन एवं उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के घर पहुंचकर पारंपरिक भात रस्म निभाई।

Pankaj Prajapati
Published on: 16 Feb 2025 12:22 PM IST
Sambhal news
X

Salim Saifi today performed Bhaat ritual of Secondary Education Minister Gulab Devi daughter wedding (Photo: Social Media)

Sambhal News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलीम सैफी ने आज अपनी मुंह बोली बहन एवं उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के घर पहुंचकर पारंपरिक भात रस्म निभाई। इस मौके पर उन्होंने अपनी बहन गुलाब देवी और उनकी बेटी सुगंधा सिंह को उपहार भेंट किए।

सलीम सैफी ने निभाई भात रस्म

गौरतलब है कि सुगंधा सिंह की शादी आज 16 फरवरी को एक केंद्रीय पूर्व मंत्री के बेटे से संपन्न होने जा रही है। इस शुभ अवसर पर सलीम सैफी के साथ कई अन्य मुस्लिम समाज के लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई।

इस मौके पर पारिवारिक सौहार्द और सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। सलीम सैफी ने गुलाब देवी के घर पहुंचकर अपनी बहन के प्रति प्रेम और स्नेह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह रिश्ता सिर्फ नाम का नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा हुआ है, और वे हर खुशी और ग़म में अपने परिवार के साथ खड़े रहते हैं।

लोगों ने की तारीफ

गुलाब देवी ने भी इस अवसर पर खुशी जताते हुए कहा कि यह रिश्ता समाज के लिए एक मिसाल है, जो यह दर्शाता है कि प्रेम और सौहार्द किसी जाति या धर्म की दीवारों से बंधा नहीं होता।समारोह में पहुंचे अन्य गणमान्य लोगों ने भी गंगा-जमुनी तहज़ीब की प्रशंसा करते हुए इस मिलन को सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story