×

Sambhal News: अल्ट्रासाउंड मशीन को लाद ले गया प्रशासन, अवैध सेंटरों के खिलाफ अभियान

Sambhal News: स्वास्थ्य महकमे के नोडल अधिकारी मनोज चौधरी ने टीम के साथ अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर व हॉस्पिटल को सीज कर दिया।

Saddam Hussain
Published on: 3 Aug 2023 7:36 PM IST

Sambhal News: जनपद में अल्ट्रासाउंड सेंटर सहित हॉस्पिटलों पर गुरूवार को स्वास्थ्य महकमे की गाज गिरी। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने छापेमारी पर अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर व हॉस्पिटल पर विभाग की तरफ से बड़ी कार्रवाई करते हुए मशीनों को सील कर जब्त कर लिया। स्वास्थ्य महकमे के नोडल अधिकारी मनोज चौधरी ने टीम के साथ अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर व हॉस्पिटल को सीज कर दिया।

अस्पताल से कई महिलाएं हिरासत में ली गईं

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि गुन्नौर इलाके में अवैध रूप से अस्पताल की आढ़ में फर्जी अल्ट्रासाउंड संचालित किया जा रहा है। जिसको लेकर सीएमओ ने एक टीम गठित कर भेजी। इस टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड चलता हुआ पाया, जिसके बाद अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ-साथ अस्पताल पर भी सील लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अस्पताल से कई महिलाओं को भी हिरासत में लिया है।

Saddam Hussain

Saddam Hussain

Next Story