×

Rahul Gandhi Sambhal Visit : संभल में पीड़ितों से मिलने कल जाएंगे राहुल गांधी, रोकने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

Rahul Gandhi Sambhal Visit : संभल में हिंसा को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 3 Dec 2024 9:23 PM IST (Updated on: 3 Dec 2024 10:35 PM IST)
Rahul Gandhi Sambhal Visit : संभल में पीड़ितों से मिलने कल जाएंगे राहुल गांधी,  रोकने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
X

Rahul Gandhi Sambhal Visit : संभल में हिंसा को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। संभल जाने से रोकने के लिए डीएम ने पड़ोसी जिले से अधिकारियों सीमा पर ही रोकने के लिए अनुरोध किया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के मुताबिक, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी यूपी से कांग्रेस सांसदों के साथ बुधवार को संभल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और 6 सांसद भी दौरा कर सकते हैं। वहीं, सूबे के अधिकारी राहुल गांधी से दौरा नहीं करने की अपील की है। मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने भी राहुल गांधी से दौरान नहीं करने की अपील की है।

वहीं, संभल के डीएम राजेन्द्र पेंसिया ने संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगी रोक को बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया है। इसके साथ ही डीएम ने पड़ोसी जनपदों के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अपने जनपद की सीमा पर ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रोकने की अपील की है। उन्होंने संभल में बीएनएस की धारा 163 के लागू होने का हवाला दिया और कहा कि जामा मस्जिद का सर्वे किए जाने के दौरान मुस्लिम समुदाय के द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए गोलीबारी, पथराव व आगजनी की गई है। इस कारण सम्भल का माहौल अतिसंवेदनशील हो गया है। इसके देखते हुए 29 नवंबर से 10 दिसंबर, 2024 तक किसी भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि के संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रवेश प्रवेश को प्रतिबन्धित करते हुए बीएनसी की धारा 163 के अंर्तगत निषेधाज्ञा जारी की गई है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में सम्भल की साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की गतिवधियों पर सतर्क दृष्टि रखने तथा जनपद सम्भल के लिए प्रस्थान करने पर इन्हें अपने जनपद की सीमा में ही रोकने की व्यवस्था करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करने की अपील की है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story