×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sambhal Hinsa : पुलिस ने 100 से ज्यादा उपद्रवियों की पहचान की, 27 को भेजा जेल, इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए निलंबित

Sambhal Hinsa : संभल में हिंसा के दो दिन बाद कुछ हिस्सों में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Nov 2024 9:24 PM IST (Updated on: 26 Nov 2024 10:05 PM IST)
Sambhal Hinsa : पुलिस ने 100 से ज्यादा उपद्रवियों की पहचान की, 27 को भेजा जेल, इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए निलंबित
X

Sambhal Hinsa : उत्तर प्रदेश के संभल में बीते रविवार को हुई हिंसा में करीब चार लोगों की मौत हुई है। हिंसा के बाद अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए एहतियात के तौर पर 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है। वहीं, हिंसा को लेकर सियासी घमासान भी मचा हुआ है। एक ओर पुलिस का कहना है कि हिंसा के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है, उसका कारण देशी तंमचे से गोली लगना है। पुलिस का कहना है, उनकी तरफ से फायरिंग नहीं की गई है। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय का कहना है कि पुलिस दो तरह के हथियार रखती है।

संभल के पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई ने बताया कि हिंसा के आरोपों में कथित संलिप्तता के लिए मंगलवार को दो महिलाओं सहित 27 लोगों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जिन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से 100 से ज़्यादा उपद्रवियों की पहचान की है। इन उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगतार दबिश दे रही हैं।

इंटरनेट सेवा पर लगी रोक

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हालात सामान्य बने हुए हैं, हालांकि कुछ स्थानों पर अभी भी तनाव की स्थिति है। कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसे देखते हुए और अफ़वाहों पर लगाम लगाने के लिए इंटरनेट सेवाओं को अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शाही मस्जिद इलाके में दुकानें बंद हैं। जिले के अन्य हिस्सों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, काम-काज शुरू हो गया है।

अफवाहों को फैलाने से बचें

एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि शांति बहाली के लिए प्रशासन की ओर से सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कि गलत सूचनाएं और अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें। किसी भी अफवाह की स्थिति में पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों को शेयर करने से बचने की भी सलाह दी है। प्रशासन ने कानून व्यवस्था को देखते हुए 30 नवंबर तक बाहरी लोगों और जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

वहीं, इससे पहले मंगलवार को ही समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि आजकल पुलिस की नई प्रवृत्ति है। पुलिस अपने पास दो तरह के असलहे रखती है, एक सरकारी और एक देशी। पुलिस को जहां गोली चलानी होती है, वहां देश असलहे का इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा कि बहुत कम ही मौके होते हैं, जब सरकारी असलहा इस्तेमाल किया जाता है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story