×

Sambhal Violence: हिंसा में शामिल 400 लोगों की हुई पहचान, न्यायिक आयोग की जांच तेज

Sambhal Violence: संभल में हुई हिंसा में शामिल 400 लोगों की पहचान हो चुकी है।

Network
Report Network
Published on: 2 Dec 2024 11:15 AM IST (Updated on: 2 Dec 2024 11:49 AM IST)
Sambhal Violence
X

Sambhal Violence

Sambhal Violence: संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। हिंसा में शामिल 400 लोगों की पहचान की जा चुकी है। रविवार को तीन सदस्यीय आयोग के दो सदस्य रविवार को संभल पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और वहां के अफसरों से पूछताछ की। जांच आयोग की टीम जामा मस्जिद भी पहुंची थी। और मस्जिद कमेटी के सदस्यों से मुलाकात भी की थी। जाँच के बाद मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि हिंसा के जिम्मेदारों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहेे हैं। फिलहाल अब तक 400 लोगों की पहचान हो चुकी है।

बता दें कि रविवार को आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवेंद्र कुमार अरोड़ा व सदस्य पूर्व पुलिस महानिदेशक एके जैन संभल पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने मस्जिद के आसपास पुलिस और भीड़ के बीच हुई झड़प वाले क्षेत्र का मुआयना किया। जांच आयोग की टीम के साथ मौजूद पुलिस अधीक्षक केके विश्नोई ने उन्हें पूरे बवाल के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद टीम ने नखासा तिराहा व हिंदूपुरा खेड़ा इलाकों का दौरा किया।

मस्जिद कमेटी के सचिव ने क्या कहा

जामा मस्जिद में जांच करने गई टीम को लेकर मस्जिद के इमाम आफताब हुसैन वारसी ने कहा कि जांच आयोग की टीम करीब 15 मिनट तक मस्जिद में रही। वहीं मस्जिद कमेटी के सचिव मसूद फारूकी ने कहा कि जांच करने आई टीम यहाँ कुछ समय तक रही लेकिन उन्होने हमसे कुछ नहीं पूछा। वे अभी सिर्फ घटनास्थल और मस्जिद का मुआयना करने आए थे। वो बयान बाद में दर्ज करेंगे।

जांच टीम ने क्या कहा

संभल आई जांच आयोग की टीम के अध्यक्ष देवेंद्र अरोड़ा ने कहा कि इस पूरी घटना के तह तक पहुंचा जायेगा। अभी आयोग की टीम ने घटना की प्राथमिक जानकारी हासिल की है और घटनास्थल का मुआयना किया है, ताकि स्थिति को समझा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि इसमें अफसरों व आम लोगों के बयान दर्ज होने के बाद सारे पहलुओं की जांच की जाएगी। जिसमें कम से कम दो महीने का समय लग सकता है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story