TRENDING TAGS :
Sambhal Jama Masjid controversy: हिंसा में तीन की मौत, जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल, अखिलेश ने लगाए ये आरोप
Sambhal Jama Masjid controversy: पुलिस स्थानीय लोगों से सर्वेक्षण टीम के काम में बाधा न डालने और पथराव न करने की अपील कर रही है। पुलिस की टीम सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर नजर बनाये हुए है।
Sambhal Jama Masjid controversy: जिले के शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश होने के बाद सर्वेक्षण टीम दूसरे चरण का सर्वे करने रविवार सुबह जैसे ही मस्जिद पहुंची। लोगों की भारी भीड़ मस्जिद की ओर पहुंचने लगी। सर्वेक्षण टीक के साथ पहुंची पुलिस टीम ने जब लोगों को हटाने का प्रयास किया। तब लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। सर्वे के दौरान भीड़ उग्र हो गई पुलिस पर जमकर पथराव और आगजनी कर दी। वहीं जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने के साथ ही लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना में बीस से अधिक पुलिसकर्मी और दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। वहीं तीन लोगों की मौत की खबर है। संभल में हुई व्यापक हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है कि संभल जिले में एक मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई हिंसा चुनाव में की गड़बड़ी से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा, सरकार और प्रशासन द्वारा रची गई साजिश थी।
पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागे। मौके पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। पथराव के चलते मस्जिद के पास पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गयी है। पुलिस स्थानीय लोगों से सर्वेक्षण टीम के काम में बाधा न डालने और पथराव न करने की अपील कर रही है।
पुलिस की टीम सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर नजर बनाये हुए है। भड़काऊ या विवादित पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि विवादित पोस्ट से जनपद में अशांति फैल सकती है। इसलिए पुलिस की एक टीम को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी में लगाया गया है। वहीं लोगों को पाबंद भी करने की कार्रवाई की जा रही है।
यह है पूरा मामला
हिंदू पक्ष की ओर से कोर्ट में संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है। इस मामले में न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया। कोर्ट कमिश्नर ने बीते मंगलवार को मस्जिद पहुंचकर सर्वे किया था। सर्वेक्षण के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई थी। कोर्ट कमिश्नर अपनी रिपोर्ट 29 नवंबर को कोर्ट के समक्ष पेश करेंगे। सर्वे के दौरान जामा मस्जिद के आसपास पुलिस बल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
रविवार सुबह भी एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव टीम के साथ जामा मस्जिद में दूसरे चरण के सर्वे के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद मजिस्द के पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी और पथराव शुरू हो गया। घटना की जानकारी होते हुए जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये।
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। सर्वेक्षण टीम को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। घटना में जो भी शरारती तत्व शामिल हैं। उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
अखिलेश बोले, सरकार ने जानबूझकर टीम को सुबह भेजा, तब हिंसा हुई
जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसक घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने इस घटना को लेकर यूपी की योगी सरकार और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गंभीर घटना है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मस्जिद का सर्वे पहले ही किया जा चुका था तो सरकार को फिर से इसकी क्या जरूरत पड़ गई। वह भी बिना किसी तैयारी के। अखिलेश ने इस घटना को बीजेपी सरकार और प्रशासन की साजिश करार देते हुए कहा कि जो कुछ भी हुआ वह प्रशासन की तरफ से जानबूझकर किया गया ताकि चुनावों में हो रही धांधली और व्यापारी मामलों पर कोई चर्चा न हो सके।