×

Sambhal News: बर्क के घर बुलडोजर कार्रवाई, अवैध निर्माण मकान के हिस्से को प्रशासन ने गिराया

Sambhal News: संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बुलडोजर कार्रवाई हुई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Dec 2024 1:21 PM IST (Updated on: 20 Dec 2024 2:34 PM IST)
Sambhal News: बर्क के घर बुलडोजर कार्रवाई, अवैध निर्माण मकान के हिस्से को प्रशासन ने गिराया
X

Sambhal News: संभल में हिंसा और बिजली चोरी के मामलों में घिरे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है। उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी अब कार्रवाई शुरू हो गई है। आज प्रशासन और नगर पालिका टीम द्वारा बुलडोजर से उनके घर के बाहर बनी सीढ़ियों को तोड़ दिया गया है।

आज संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के ऊपर प्रशासन और नगर पालिका टीम की संयुक्त कार्रवाई हुई। जहाँ प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम सपा सांसद के बर्क के घर पहुंची हुई थी। टीम ने वहां बुलडोजर से सांसद के घर के उस हिस्से को ध्वस्त कर दिया जो अवैध रूप से बना हुआ था। आज बुलडोजर कार्रवाई में सांसद के बाहर नाली के ऊपर बनी सीढ़ियों को तुड़वा दिया गया है।

बिजली चोरी मामले में 1.91 करोड़ का जुर्माना दर्ज

संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क बिजली चोरी का भी गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में उनके ऊपर एक करोड़ 91 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही बिजली विभाग की तरफ से उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है। बिजली विभाग की तरफ से कल ही उनके घर पर बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया था। बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि तीन ने सांसद के घर में लगे मीटर की रीडिंग निकाली थी जोकि जीरो निकली थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उनके पास बिजली विभाग ने नोटिस भेजा था। अब अगर 15 दिन के अंदर रकम नहीं जमा होती तो विभाग की तरफ से उनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।

सांसद के पिता पर भी केस दर्ज

बताया जा रहा है कि सांसद बर्क के घर जब बिजली विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी तो सांसद के पिता ममलूक उर्रहमान बर्क की ओर से बिजली कर्मचारियों को धमकी भी दी गई थी। उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो हम कबाड़ा कर देंगे। उनके इस बयान के बाद नखासा पुलिस थाने में बिजली विभाग के कर्मचारियों के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है।




Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story