×

Sambhal News: सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बत्ती गुल, 1.91 करोड़ का लगा जुर्माना, जानें आगे क्या होगा

Sambhal News: संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के ऊपर बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Dec 2024 10:12 AM IST
Sambhal News
X

Sambhal News

Sambhal News: संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। बीते दिन उनके आवास पर बिजली विभाग की टीम पहुंची थी। साथ ही पुलिस का एक बहुत बड़ा जत्था भी संभल पहुंचा हुआ था। बिजली विभाग की टीम उनके घर कनेक्शन काटने के उद्देश्य से गई हुई थी। साथ ही उनके ऊपर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जानकारी यह भी निकल के सामने आ रही है कि बिजली विभाग की तरफ से उनको जल्द ही वसूली के लिए नोटिस भी भेजा जायेगा। इस समय सांसद बर्क के घर की बिजली काट दी गई है। अब जब तक वो जुर्माना नहीं जमा कर देते तब तक उनका बिजली का कनेक्शन नहीं जोड़ा जायेगा।

बिजली चोरी का भी केस दर्ज

गुरूवार को सांसद के घर गई बिजली की टीम ने उनके यहां बिजली की खपत और लोड की जांच भी की थी। जहाँ जब बिजली के उपकरणों की जांच की गई तो यह पता चला कि उनके यहाँ 16 किलोवाट से ज्यादा की बिजली की खपत है। जबकि मीटर में पिछले छह महीने से जीरों रीडिंग आई है। बता दे कि कल हुई जांच में यह भी पता चला कि घर में लगे दो मीटरों के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिसके बाद सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मुक़दमा भी दर्ज किया गया।

सांसद के पिता ने अधिकारियों को दी धमकी

संभल सांसद के घर में बिजली उपकरणों को देखते हुए डिवीजन ऑफिस में 1 करोड़ 91 लाख का असेसमेंट बनाया गया है। जिसके बाद अब उन्हें वसूली का नोटिस दिया जायेगा। बिजली विभाग के मुताबिक जब तक जुर्माने की राशि जमा नहीं की जाएगी तब तक सांसद के घर बिजली का कनेक्शन नहीं जुड़ेगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सपा सांसद के पिता ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकी दिया है। उन्होंने अधिकारीयों को धमकी देते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर अधिकारीयों को देख लेंगे। फिलहाल इस मामले में भी शिकायत दर्ज की जा चुकी है।

संभल अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि हमें पहले से शक था, सांसद का मकान काफी बड़ा है। उस तरह के कंजप्शन बिल में नजर नहीं आ रहा है। उनके घर जिस तरह के उपकरण लगे हैं उस हिसाब से कम से कम 3-4 हजार रुपये महीने बिल आने चाहिए। उन्होंने बताया कि इनके 5 मीटर हैं अलग-अलग प्रॉपर्टी पर उन सभी के मीटर बदले जाएंगे।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story