×

Sambhal News: संभल में एकबार फिर बड़ी हलचल , कॉर्बन डेटिंग के लिये कल पहुंचेगी ASI टीम

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Dec 2024 8:26 PM IST (Updated on: 19 Dec 2024 8:40 PM IST)
Door of Ancient Temple in Sambhal
X

Door of Ancient Temple in Sambhal  (Photo: Social Media)

Sambhal News: संभल में एक बार फिर गरमाहट बढ़ सकती है। दरअसल, ASI की टीम मुरादाबाद पहुंच चुकी है और शुक्रवार को मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए संभल का रुख कर सकती है। यह घटना तब सामने आई जब 14 दिसंबर को पुलिस ने उपद्रवियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, और इस दौरान बिजली चोरी के अलावा एक 46 साल पुराना मंदिर भी सामने आया। दीपा राय इलाके में चेकिंग के दौरान यह मंदिर मिला, जो 1978 का बताया जा रहा है और सपा सांसद के घर से सिर्फ 200 मीटर दूर था। 15 दिसंबर को मंदिर को खोला गया और वहां पूजा शुरू हुई। इसके बाद एक कुआं भी मिला, जिसकी खुदाई की गई। इसी बीच, संभल के एक अन्य इलाके सरायतरीन में भी एक और मंदिर मिला है। अब ASI की टीम इन स्थलों की कार्बन डेटिंग कर सकती है, जिससे इन घटनाओं की सच्चाई सामने आ सकती है।

खुदाई की दौरान मिली थीं मूर्तियां

संभल में अतिक्रमण विरोधी अभियान के प्राचीन शिव मंदिर से स्थित कुएं की खुदाई के दौरान तीन मूर्तियां मिली थीं, जिनमें भगवान गणेश, कार्तिकेय और माता पार्वती की मूर्तियां शामिल हैं। यह मूर्तियां संभल के खग्गू पुरा क्षेत्र में स्थित मंदिर के पास बने कुएं में करीब 46 साल बाद की गई खुदाई के दौरान मिलीं। खुदाई लगभग 15-20 फीट तक की गई थी। 16 दिसंबर, सोमवार को मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। इस दौरान कुएं की खुदाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप ये मूर्तियां 20 फीट गहरे गड्ढे से प्राप्त हुईं। इन मूर्तियों को फिलहाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। सोमवार को 1978 से बंद पड़े मंदिर को फिर से खोला गया, और इसका नाम "प्राचीन संभलेश्वर महादेव" रखा गया। मंदिर की दीवारों पर ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘हर हर महादेव’ के मंत्र भी लिखे गए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और मंत्रोच्चारण के साथ आरती की।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story