×

Sambhal News: सम्भल दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, मामला निकला झूठा ऑनर का

Sambhal News: पुलिस ने पूरी घटना को ऑनर किलिंग बताया है। पुलिस का दावा है मृतक युवती कुछ समय पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ गाज़ियाबाद से फरार हो गई थी

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 22 Sept 2024 5:05 PM IST
Sambhal News ( Pic- Newstrack)
X

Sambhal News ( Pic- Newstrack)

Sambhal News: कैलादेवी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई युवती की हत्या के मामले में सम्भल पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने पूरी घटना को ऑनर किलिंग बताया है। पुलिस का दावा है मृतक युवती कुछ समय पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ गाज़ियाबाद से फरार हो गई थी जिसकी एफआईआर परिजनों ने दर्ज करवाई थी। हत्या के आरोपियों ने बताया कि लड़की का चाल चलन ठीक नहीं था

जिसके चलते उनकी इलाके में बदनामी हो रही थी। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने ही घटना का षड्यंत रचा ओर घटना को अंजाम देकर पूर्व के मुकदमे के आरोपियों को ही पुनः आरोपी बना दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतका के दो भाईयों व माँ को गिरफ्तार कर लिया है।

इस पूरे मामले की कहानी कुछ इस प्रकार गढ़ी गई थी कि बाइक पर सवार दुष्कर्म पीड़िता महिला को अपराधियों ने बाल पकड़ कर खींचा और गोली मार दी। इस घटना की जानकारी फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।ये घटना संभल के थाना कैला देवी थाना इलाके की थी। कहा ये गया कि संभल में जेल से छूटकर बाहर आए बलात्कार के आरोपी ने साथी के साथ पीड़िता की गोली मारकर हत्या कर दी है। आरोप था कि कुछ समय पहले आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप किया था, जिसके बाद वो जेल चला गया था। बताया जा रहा थी कि कुछ दिन पहले ही वो जेल से बाहर आया था और बाहर आते ही उसने इस दर्दनाक घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की उनकी संलिप्तता नहीं मिली जिससे परिजनों पर शक की सुई गई। और अंत में इसका खुलासा हो गया।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story