TRENDING TAGS :
Sambhal News: 46 साल बाद सामने आए संभलेश्वर महादेव, जयकारों की धूम
Sambhal News: कथित तौर पर 1978 के बाद 14 दिसंबर 2024 को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मंदिर को फिर से खोला गया था।
Sambhaleshwar Mahadev: उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिर के बाहर प्राचीन संभलेश्वर महादेव का नाम लिखा जा रहा है। 46 साल बाद मंदिर को को फिर से खोला गया है। कथित तौर पर 1978 के बाद 14 दिसंबर 2024 को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मंदिर को फिर से खोला गया था। इसके बाद से ही लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना बताया जाता है। अब मंदिर की दीवारों पर ओम नमः शिवाय और जय श्रीराम लिखा जा रहा है।
दशकों बाद खोले शिव-हनुमान मंदिर के कपाट खोले गए। जब पुलिस और प्रशासन मंदिर के अंदर दाखिल हुए तो वहां का अद्भूत नजारा देख कर दंग रह गए। दशकों से इस मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि संप्रदायिक कारणों से इस मंदिर के कपाट बंद कर दिये गए थे। इस मंदिर के बारे में प्रशासन और पुलिस की बिजली चोरी पकड़ने की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पता चला। उसके बाद प्रशासन और पुलिस की टीम ने मंदिर के कपाट खोले। मंदिर के कपाट खोलते ही वहां-ओम नमः शिवाय और जय श्रीराम के नारे लगने लगे।
1978 के दंगों के बाद से बंद था मंदिर
1978 के दंगों के बाद हिंदू समुदाय को इस इलाके से पलायन करना पड़ा था, उसके बाद से ही यह मंदिर बंद था। मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी स्थापित हैं। खुदाई में एक कुआं भी मिला।
होने लगी पूजा-अर्चना, बजने लगे शंख
अब मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। सुबह-शाम की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में जुट रहे हैं। मंदिर में शंख की ध्यनि सुनाई देने लगी है। लोग भगवान शिव को जल चढ़ाने लगे हैं और हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने लगे हैं। मंदिर में भक्त जय श्रीराम, ओम नमः शिवायः के जयकारे लगा रहे हैं। वहीं मंदिर का रंग रोधन भी किया जा रहा है। मंदिर के बाहर अब काफी चहत-पहल भी देखने को मिल रही है।