×

Sambhal Mosque News: ASI की निगरानी में शाही जामा मस्जिद की होगी रंगाई-पुताई, हाईकोर्ट का आया बड़ा आदेश

Sambhal Mosque News: संभल जामा मस्जिद को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। जिसमे पूरी मस्जिद की रंगाई-पुताई कराई जाएगी।

Network
Published on: 27 Feb 2025 12:41 PM IST (Updated on: 27 Feb 2025 1:00 PM IST)
Sambhal Mosque News
X

Sambhal Mosque News

Sambhal Mosque News: इलाहबाद हाईकोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। अपने आदेश में अदालत ने मस्जिद की रंगाई- पुताई कराने को कहा है। अदालत ने यह भी कहा कि यह काम तीन सदस्यीय कमेटी की निगरानी में किया जायेगा। जिससे मस्जिद के मूल ढांचे को किसी भी तरह का नुकसान न हो। हाईकोर्ट के आदेश पर इस कमेटी में तीन सदस्य शामिल होंगे। इसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का एक विशेषज्ञ, एक वैज्ञानिक और जिला प्रशासन का एक अधिकारी होगा।

फैसले में क्या कहा गया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि यह कार्य तीन सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी की निगरानी में होगा, जिससे मस्जिद की संरचना को कोई नुकसान न पहुंचे।

इस कमेटी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का एक विशेषज्ञ, एक वैज्ञानिक और प्रशासन का एक अधिकारी शामिल होगा। ASI विशेषज्ञ सुनिश्चित करेगा कि मस्जिद की ऐतिहासिकता बनी रहे, वैज्ञानिक रंगों और सामग्री का विश्लेषण करेगा, जबकि प्रशासनिक अधिकारी पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगा।

कल सुबह कमेटी पेश करे रिपोर्ट- हाईकोर्ट

कमेटी आज ही मस्जिद का निरीक्षण करेगी और यह देखेगी कि बिना किसी क्षति के रंगाई-पुताई कैसे संभव हो सकती है। हाईकोर्ट ने कमेटी को निर्देश दिया है कि वह कल सुबह 10 बजे तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। इस रिपोर्ट में उपयोग की जाने वाली तकनीक, रंग और अन्य उपायों का विवरण होगा। हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने कहा कि मस्जिद के मूल ढांचे को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। इस फैसले के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। अब सभी की निगाहें कमेटी की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो कल कोर्ट में पेश की जाएगी।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story