×

Sonbhadra News: नदी के पर्यावरण से खिलवाड़, बालू खनन को मोड़ी जा रही धारा, क्षेत्रीय विधायक ने उठाए कई सवाल

Sonbhadra News: दुद्धी तहसील क्षेत्र के कोरगी स्थित कनहर नदी में पट्टे की आड़ में चल रहे बालू खनन की कवायद के बीच, नदी के पर्यावरण से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Oct 2022 8:10 PM IST
Sonbhadra News
X

नदी के पर्यावरण से खिलवाड़, बालू खनन को मोड़ी जा रही धारा, क्षेत्रीय विधायक ने उठाए कई सवाल

Sonbhadra News: दुद्धी तहसील क्षेत्र के कोरगी स्थित कनहर नदी में पट्टे की आड़ में चल रहे बालू खनन की कवायद के बीच, नदी के पर्यावरण से खिलवाड़ का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। बालू खनन के लिए धारा मोड़ने का आरोप तो लगाया ही जा रहा है। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने भी इसके चलते जल ही जीवन पर संकट और पोकलेन के जरिए, पट्टे की आड़ में नदी की धारा से बालू खनन की तैयारी का आरोप लगा खलबली मचा दी है। विधायक की तरफ से बालू का रेट सस्ता किए जाने और बालू लोडिंग मजदूरों के जरिए कराए जाने की भी मांग उठाई है। ऐसा न करने पर मामले से सीएम को अवगत कराने की चेतावनी भी दी है।

गत शुक्रवार की देर शाम विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरगी में कनहर नदी तट पर पहुंचे विधायक ने इसको लेकर गहरी नाराजगी जताई। कहा कि कनहर नदी में किसी भी कीमत पर नियम विरुद्ध बालू का खनन नही होने दिया जाएगा। यह क्षेत्र काफी गरीब तथा पिछड़ा इलाका हैं। यहां के लोगों को रोजगार सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो भी बालू लोडिंग हो वह स्थानीय मजदूरों से कराई जाए । कहा कि नदी की मुख्य धारा को मोड़कर नदी में बांध बनाया जा रहा है। इससे जलीय जीवन पर गंभीर खतरा है। कहा कि बालू के रेट का भी निर्धारण किया जाए और स्थानीय लोगो को बालू सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जाए। चेतावनी दी कि अगर उपरोक्त मसलों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो इसकी शिकायत वह मुख्यमंत्री से करेंगे। विधायक ने नदी में बालू खनन के लिए कथित कंपनी की तरफ से एक दर्जन पोलकेन मशीन नदी तट उतारने के मसले पर भी नाराजगी जताई। कहा कि इससे लीज के आड़ मे अवैध खनन की भी आशंका बनी हुई है। इतनी ज्यादा मात्रा में पोकलेन मशीन यहां लाना इस आशंका को और बढ़ा रहा है। उधर, एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा का सेलफोन पर कहना था कि कोरगी में बालू साइड शुरू करने के लिए परमिशन मिली हुई है। इसके लिए जो नियम लागू किए गए हैं और जो निर्देश दिया गए हैं, उसका पालन किया जा रहा है कि नहीं? खान अधिकारी को साथ लेकर इसकी जांच कराई जा रही है। एक-दो दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story