×

संध्या श्रीवास्तव बनीं लखनऊ की नई सीजेएम,नितीश राय का ट्रांसफर हुआ एटा

By
Published on: 7 May 2016 9:57 PM IST
संध्या श्रीवास्तव बनीं लखनऊ की नई सीजेएम,नितीश राय का ट्रांसफर हुआ एटा
X

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने संध्या श्रीवास्तव को लखनऊ की नई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) नियुक्त किया है। संध्या श्रीवास्तव ने शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले संध्या लखनऊ में ही सिविल जज (सीनियर डिविजन) के पद पर तैनात थीं।

इनका भी हुआ ट्रांसफर

-निवर्तमान सीजेएम नितीश कुमार राय का ट्रांसफर एटा हो गया है।

-इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रशासनिक आदेश से हुए ट्रांसफर के इस क्रम में एसीजेएम पंचम आजाद सिंह को विशेष सीजेएम (कस्टम) नियुक्त किया गया है।

-वहीं आशीष वर्मा अब सिविल जज (सीनियर डिविजन) लखनऊ, जबकि नेहा आनंद सिविल जज (सीनियर डिविजन) मोहनलालगंज और संतकबीरनगर से आए मोहिंदर कुमार सिविल जज (सीनियर डिविजन) मलिहाबाद नियुक्त हुए हैं।



Next Story