×

सपा को संगीत सोम की चुनौती, कहा- गाय, बहन-बेटी की रक्षा में आतंकी बनता रहूंगा

By
Published on: 1 Oct 2016 2:29 AM IST
सपा को संगीत सोम की चुनौती, कहा- गाय, बहन-बेटी की रक्षा में आतंकी बनता रहूंगा
X

बागपतः अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक संगीत सोम ने शुक्रवार को फिर यूपी की सपा सरकार को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि गाय, बहन और बेटी की रक्षा करना अगर आतंकवाद है तो वह ये काम बार-बार करते रहेंगे। उन्होंने इसके अलावा यूपी की सपा सरकार पर वोटों की राजनीति करने का आरोप लगाया। साथ ही पाकिस्तान को भी अपने ही अंदाज में चेतावनी दी।

क्या बोले सोम?

मेरठ की सरधना सीट से विधायक संगीत सोम ने कहा कि यूपी सरकार ने मुझे आतंकी बना दिया। गाय, बहन और बेटी की रक्षा के लिए हमेशा आतंकी बनता रहूंगा। साथ ही ये भी कहा कि यूपी सरकार ने बीते साढ़े चार साल में 430 दंगे कराए और बीजेपी पर आरोप लगा दिया। उन्होंने गन्ना मूल्य न बढ़ाने को मुद्दा बताया। इसके अलावा सीएम अखिलेश, शिवपाल सिंह और आजम खान पर भी निशाना साधा।

संगीत सोम ने कहा कि बीजेपी की सरकार यूपी में बनी, तो जांच बिठाकर भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा यूपी सरकार में कई मंत्री हैं, जिनके पहले बीपीएल कार्ड थे लेकिन वे अब 10 हजार करोड़ के मालिक हैं। जाहिर तौर पर उनका निशाना गायत्री प्रजापति पर था। सोम ने यूपी सरकार पर मुस्लिमों को बांटने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि बीजेपी किसी सूरत में सपा के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी।

पाक को भी दी चेतावनी

बीजेपी विधायक ने सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कहा कि पाकिस्तान देख ले कि हमने अपने शहीद जवानों की तेरहवीं उस वक्त तक नहीं की, जब तक 38 आतंकियों के सिर नहीं ले आए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर नहीं सुधरा, तो जो पीओके में हुआ वो अब 20 किलोमीटर अंदर तक होगा। केंद्र में ऐसी सरकार है जो एक जवान के बदले पाकिस्तान के 100 जवानों के सिर लाएगी।



Next Story