×

संगीत सोम बोले: मैं चाहता हूं मुझसे डरें आजम, 2017 में होंगे सलाखों के पीछे

बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा है कि बीजेपी के सत्ता संभालते ही आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में उन लोगों के नाम भी उजागर हो जाएंगे जिन्होंने इस यूनिवर्सिटी के लिए दान दिया है।

zafar
Published on: 29 Aug 2016 1:16 PM IST
संगीत सोम बोले: मैं चाहता हूं मुझसे डरें आजम, 2017 में होंगे सलाखों के पीछे
X

मुरादाबाद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने कहा है कि 2017 में बीजेपी सरकार आते ही आजम खान सलाखों के पीछे होंगे। सोम ने कहा कि वह चाहते हैं कि आजम खान उनसे डरें। इससे पहले यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम ने संगीत सोम से अपनी जान को खतरा बताया था।

जौहर यूनिवर्सिटी की होगी जांच

-बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा है कि बीजेपी के सत्ता संभालते ही आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की जांच कराई जाएगी।

-उन्होंने कहा कि जांच में उन लोगों के नाम भी उजागर हो जाएंगे जिन्होंने इस यूनिवर्सिटी के लिए दान दिया है।

-बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद गौ हत्या बंद कर दी जाएगी।

-उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में गाय तो क्या गाय की पूंछ पर भी हाथ नहीं लगाने दिया जाएगा।

sangeet som-azam khan

-संगीत सोम ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह सैफई महोत्सव में हीरोइनों को नचाने के लिए जनता का पैसा खर्च करती है।

-एक निजी कार्यक्रम में मुरादाबाद आए संगीत सोम के भाषण के दौरान तीन बार लाइट गई। सोम ने इसे सरकारी साजिश बताया और आखिरकार बीच में ही भाषण रोक दिया।



zafar

zafar

Next Story