TRENDING TAGS :
संगीत सोम की सुरक्षा पर हाईकोर्ट ने मांगा गृह मंत्रालय से जवाब
लखनऊ: सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम ने सुरक्षा बढाने के लिए हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल की है। विधायक की याचिका पर सुनवाई करते हुए, कोर्ट ने गृह मंत्रालय को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
जस्टिस डीके उपाध्याय व जस्टिस आरएस चौहान की बेंच ने यह आदेश विधायक संगीत सिंह सोम की याचिका पर पारित किया। संगीत सोम के अधिवक्ता मुदित अग्रवाल ने बताया कि याचिका में जेड प्लस सुरक्षा की प्रार्थना की गई है। उन्हें जो सुरक्षा मिली हुई है, वह उन पर खतरों को देखते हुए पर्याप्त नहीं है।
याचिका में संगीत सोम ने खुद को आतंकियों से खतरा बताते हुए गृह मंत्रालय को उनकी सुरक्षा बढाकर जेड प्लस किए जाने के आदेश देने की मांग की है। इस पर कोर्ट ने गृह मंत्रालय को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है और संगीत सोम को प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए इसके बाद के दो सप्ताह का समय दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी।