×

संगीत सोम बोले- 24 घंटे में यूपी छोड़ दें गुंडे, नहीं तो होंगे सलाखों के पीछे, जरूर बनेगा राम मंदिर

Rishi
Published on: 12 March 2017 9:25 AM IST
संगीत सोम बोले- 24 घंटे में यूपी छोड़ दें गुंडे, नहीं तो होंगे सलाखों के पीछे, जरूर बनेगा राम मंदिर
X

मेरठ: मेरठ में बीजेपी ने सात सीटों में से छह सीटों पर जीत हासिल की है। इससे बीजेपी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता गदगद हैं। चारों तरफ खुशी का माहौल है। वहीं बीजेपी के बाहुबली विधायक संगीत सोम ने वर्तमान सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

क्या बोले संगीत सोम ?

सरधना सीट पर जीत हासिल करने वाले बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि 24 घंटे में गुंडे प्रदेश छोड़ दें। नहीं तो 400 दंगे कराने वाले सलाखों के पीछे होंगे। साथ ही राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि यह एक आस्था केंद्र है। राम मंदिर जरूर बनेगा। संगीत सोम ने प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी के आने पर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया।

बीजेपी की जीत पर कार्यकताओ ने मनाया जश्न

रूझान आते ही बीजेपी कार्यकताओं ने जमकर जश्न मनाना और होली खेलना शुरू कर दिया था। कार्यकर्ताओं ने मेरठ कैंट सीट पर सत्यप्रकाश अग्रवाल को मंत्री पद दिलाने की मांग भी की।

मेरठ की शहर विधानसभा सीट से जीत के बाद सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी ने क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने उन पर विश्वास कर विधायक बनाया है। वह अन्याय के खिलाफ लड़ाई लडेंगे और जनता के हित में कार्य करेंगे।

मेरठ दक्षिण के बीजेपी प्रत्याशी सोमेन्द्र ने भी जीत के बाद समर्थकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार मोदी लहर चली थी। इस बार भी विधानसभा चुनाव में मोदी की लहर में सभी पस्त हो गए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story