×

संघ और सेवाभारती ने स्वच्छता सेनानियों का किया सम्मान

समाज के विभिन्न सेवा भावी व्यक्तियों से सहयोग प्राप्त कर वितरित करने के लिए प्रतिदिन 100 थैला खाद्य सामग्री का बना कर जिसमें आटा, चावल, दाल, आलू, तेल, नमक, मसाला व साबुन रखा जा रहा है। इसे निर्धन, मजदूर और निराश्रित लोगों में वितरित किया जा रहा है।

राम केवी
Published on: 24 April 2020 5:53 PM IST
संघ और सेवाभारती ने स्वच्छता सेनानियों का किया सम्मान
X

अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अम्बेडकर नगर व सेवा भारती अंबेडकरनगर द्वारा शुक्रवार को लोहिया भवन में स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित किया गया। संघ और सेवा भारती कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में निर्धन, दैनिक मजदूरी से जीवन यापन करने वाले मजदूर वर्ग तथा निराश्रित परिवारों सेवा में भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है ताकि कम से कम एक सप्ताह तक वह अपना गुजारा कर सकें।

नगर पालिका के वार्ड विजय गाँव, नासिरपुर, रावीपुर बहाऊद्दीनपुर, गौसपुर, शास्त्रीनगर, गाँधीनगर व पटेल नगर के कर्मठ स्वच्छता नायक, स्वच्छता प्रेरक एवं स्वच्छता कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए अंग वस्त्र एवं सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी पंकज ने सभी स्वच्छता नायकों को सम्मानित करते हुए कहा कि कोरोना संकट के इस काल में आप सब स्वच्छता कर्मचारी देवदूत के रूप में इस कार्य को कर रहे हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अम्बेडकर नगर के सह जिला कार्यवाह सत्य प्रकाश, अंकित, जिला प्रचारक आदित्य, जिला व्यवस्था प्रमुख अखिलेश, नगर कार्यवाह ड़ा. सुधाकर, सेवा भारती के जिलाध्यक्ष डा. रामजी तथा अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

अनवरत चल रहा है सेवा कार्य

इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में सेवा कार्य अनवरत चल रहा है। अपने स्वयंसेवकों तथा सम-वैचारिक लोगों के साथ साथ समाज के विभिन्न सेवा भावी व्यक्तियों से सहयोग प्राप्त कर वितरित करने के लिए प्रतिदिन 100 थैला खाद्य सामग्री का बना कर जिसमें आटा, चावल, दाल, आलू, तेल, नमक, मसाला व साबुन रखा जा रहा है।

जिनका वितरण जनपद के विभिन्न सेवा बस्तियों में निर्धन, दैनिक मजदूरी से जीवन यापन करने वाले मजदूर वर्ग तथा निराश्रित परिवारों सेवा में किया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद परिवार के पास कम से कम एक सप्ताह का राशन उपलब्ध हो जाये।

अम्बेडकरनगर से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

राम केवी

राम केवी

Next Story