×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिवसेना UP में लड़ेगी 200 सीटों पर चुनाव, उद्धव ठाकरे करेंगे अभियान की शुरुआत

By
Published on: 5 Oct 2016 1:10 PM IST
शिवसेना UP में लड़ेगी 200 सीटों पर चुनाव, उद्धव ठाकरे करेंगे अभियान की शुरुआत
X

shivsena

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में शिवसेना भी यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। लखनऊ आए शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शिवसेना ने यूपी में सालों से काम किया है। इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में हमारी योजना 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की है। शिवसेना यूपी में सपा, बसपा और बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कहा संजय राउत ने...

sanjay-raut

संजय राउत ने कहा?

-उद्धव ठाकरे वाराणसी से चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे।

-शिवसेना अपनी बात सुनाने के लिए यूपी की जनता के बीच में आई है।

-हमने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया।

-हमने निर्णय लिया है कि महाराष्ट्र के बाहर भी शिवसेना का विस्तार हो।

-शिवसेना ने कभी यूपी और बिहार के लोगों का तिरस्कार नहीं किया है।

-सभी जातियों में पिछड़े लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिले।

shivsena2

-शिवसेना ने कुछ लोगों का पहले ही पार्टी से निकाल दिया है।

-सलमान खान का विरोध किया क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान की बात की है।

-बीजेपी अंतर्राष्ट्रीय पार्टी है, इसलिए हम उन पर दबाव डालते हैं।

-यूपी चुनाव में शिवसेना का बीजेपी से गठबंधन नहीं होगा।

-जो लोग पाकिस्तान की बात करते हैं, उनका कोर्ट मार्शल करना चाहिए।।

-संजय राउत ने सीएम अखिलेश की तारीफ की।

shiv-sena-3

-उन्होंने कहा मुख्यमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

-सपा में परिवारवाद और पार्टी का चरित्र पर हमेशा सवाल उठते है।

-मोदी दशहरा मनाने लखनऊ आ रहे हैं, यह उनका गृहनगर बन गया है

-मोदी से सवाल है कि वो आगे भी तीन सालों तक लखनऊ आएं।



\

Next Story