×

रेप पीड़िता से मिले संजीव बालियान, कहा- 3 दिन के अंदर हो गिरफ्तारी

Newstrack
Published on: 21 Jan 2016 2:58 PM IST
रेप पीड़िता से मिले संजीव बालियान, कहा- 3 दिन के अंदर हो गिरफ्तारी
X

मेरठ: मुज़फ्फरनगर के कैलरवडा में हुए गैंगरैप के बाद वायरल एमएमएस कांड पर आज कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान पीड़िता के परिजन से मिले। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए। ये दुर्भाग्य की बात है कि घटना के पांच दिन बाद भी चार आरोपी फरार हैं। बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

और क्या कहा संजीव बलियान ने?

* पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी तीन दिन के अंदर करें।

* नहीं तो जनता इसका इंसाफ करेगी।

* उन्होंने, आरोपियों पर एनएसए लगाने की भी मांग की।

* राज्य सरकार मुज़फ्फरनगर का माहौल ख़राब करना चाहती है।

क्या है मामला?

* मुजफ्फरनगर में खतौली के कैलरवडा गांव में 12वीं की छात्रा के साथ रेप किया गया था।

* इसके बाद उसका एमएमएस बनाकर वॉट्सअप पर डाल दिया।

* पीड़िता के पिता ने छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी ।

* पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराके 164 के बयान दर्ज कर लिए।

* आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। आरोपी दूसरे समुदाय के होने की वजह से गांव में तनावपूर्ण माहौल है।

* पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story