×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sant Kabir Nagar: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

Sant Kabir Nagar: यूपी के संत कबीर नगर जिले के कोतवाली क्षेत्र में आने वाले जूरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Amit Pandey
Published on: 20 July 2022 1:40 PM IST
Bloody clash in Santkabir nagar
X

Bloody clash in Santkabir nagar (image: Newstrack)

Sant Kabir Nagar: यूपी के संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले जूरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिसिया कार्यवाही ना होने से नाराज परिजनों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की. मामले में पुलिस ने 21 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.


आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के जूरी गाव का है जहां के रहने वाले रमेश का पट्टे की जमीन को लेकर किसी गांव के रहने वाले राजेश चौरसिया से कई दिनों से विवाद चल रहा था मंगलवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही थी जिसको लेकर विवाद बढ़ गया और दबंगों ने परिवार के आधा दर्जन सदस्यों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।

मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। पूरे मामले पर खलीलाबाद क्षेत्र अधिकारी अंशुमान मिश्र ने बताया कि पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं सभी का मेडिकल कराया जा चुका है मामले में मुकदमा पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story