TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेटों ने JCB से करवाया पिता का अंतिम संस्कार, संत कबीर नगर का वीडियो आया सामने

यूपी के संतकबीरनगर जिले में कोरोना संक्रमित पिता की मौत के बाद बेटों ने जेसीबी से करवाया अंतिम संस्कार।

Network
Reporter NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 31 May 2021 4:28 PM IST (Updated on: 31 May 2021 5:21 PM IST)
बेटों ने JCB से करवाया पिता का अंतिम संस्कार, संत कबीर नगर का वीडियो आया सामने
X

Corona Virus In UP: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) से रिश्ते-नातों को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना (Corona) संक्रमित शख्स की मौत हो गई। उसके परिवार वालों में किसी ने भी कोरोना के डर से उसको कंधा नहीं दिया। संक्रमित मृतक के तीन बेटे थे, जिनमें से कोई भी पिता के आगे नही आया।

ये सब तो एक हद तक था। लेकिन हद उस समय पार हुई जब पिता को कंधा देने की बजाय बेटों ने जेसीबी को बुलाया। फिर जेसीबी ने गड्ढा खोदकर उनके शव को मिट्टी के नीचे दबा दिया। इस पूरी हकीकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। एक पिता के लिए बेटों के इस कृत्य को देखते हुए तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

जेसीबी का पूरा मामला

ये पूरा मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले के थाना बेलहर इलाके का है। यहां पर रहने वाले राम ललित नाम के एक व्यक्ति की तबीयत काफी दिनों से खराब थी। राम ललित के तीन बेटे थे। उन बेटों ने उसे गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल भर्ती करवाया था। इस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन कई दिनों बाद भी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।

फिर डॉक्टरों ने उसे कोरोना संक्रमित बता दिया। ये सुनते ही बेटे हक्का-बक्का रह गए। इसके बाद उन्होंने कहीं और इलाज कराने की बात कहकर पिता को अस्पताल से निकाल लिया। फिर उन्हें लेकर घर आ गए। जिसके कुछ दिन बाद ही मरीज की मौत हो गई।

ऐसे में मरीज की मौत के बाद परिवार वालों ने उसके शरीर को छूने की जरूरत नहीं समझी। तभी गांव के कुछ लोग आगे आए लेकिन परिजनों ने कोरोना का हवाला देकर उन्हें मना कर दिया। फिर इसके बाद उन्होंने जेसीबी मंगवाकर एक गड्ढा खुदवाया और उसी जेसीबी पर शव को रखकर गड्ढें में दफन कर दिया।

इस बारे में पड़ोसियों ने बताया कि मृतक काफी दिनों से टीबी का मरीज था, जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी। बच्चों ने उसे कोरोना संक्रमित समझकर मुखाग्नि देने से इनकार कर दिया और उन्हें जेसीबी के माध्यम से जमीन में दफन करवा दिया।

वहीं संक्रमित मृतक के बेटों ने बताया कि निजी अस्पताल ने उन्हें कोरोना बताया था। लोगों की सुरक्षा को दिखते हुए शव को किसी को छूने नहीं दिया गया। पिता को गांव के बाहर खेत में दफन कर दिया गया है। इसका पूरा हाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story