×

Sant Kabir Nagar : कोरोना में गयी पति की जान, पांच बेटियों का पेट पालने के लिए मजबूर है बेबस मां

Sant Kabir Nagar : यूपी के संतकबीरनगर में सचिन भारती की कोरोना से मौत हो गयी थी, जिसके बाद उनकी 5 बेटियों की जिम्मेदारी अकेले पत्नी के सिर पर आ गयी है और परिवार की आमदनी का कोई जरिया भी नहीं है।

Amit Pandey
Published on: 1 July 2021 6:04 PM IST
Sant Kabir Nagar : कोरोना में गयी पति की जान, पांच बेटियों का पेट पालने के लिए मजबूर है बेबस मां
X

मृतक सचिन भारती का परिवार 

संतकबीरनगर: 27 अप्रैल 2021 का दिन, जब सचिन भारती नाम के शख्स की सांसें टूट रही थी तो सचिन की जीवन संगनी अन्नू भारती अपने पति की ज़िंदगी बचाने के लिए अस्प्ताल लेकर दौड़ी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। अस्पताल पहुंचने के महज़ चंद घंटों में सचिन भारती की सांसों की डोर टूट गई और अपनी पत्नी के साथ ही 5 बेटियों को छोड़ कर इस दुनिया रुखसत होगया।

एक परिवार की दुख भरी ये दास्तान संतकबीरनगर के ख़लीलाबाद ज़िला मुख्यालय के बरदहिया बाजार की है, जहां के रहने वाले सचिन भारती की 27 अप्रैल 2021 को ख़लीलाबाद के कोविड अस्प्ताल में कोरोना से मौत होगई हुई थी। घर के मुखिया के गुजर जाने के बाद परिवार की जिंदगी खस्ताहाल हो चुकी है। 2 जवान बेटियां और दो मासूम बच्चियों के पालन पोषण की जिम्मेदारी एक बेसहारा मां पर आन पड़ी है, जिसके आगे पीछे कोई नहीं है।


एक मां के साथ 3 जवान बेटियां और 2 मासूम बच्चियों की परवरिश के लिए अब कोई सहारा नहीं रहा। परिवार की माने तो सरकारी सहायता के लिए ज़िला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन इस बेसहारा परिवार की मदद के लिए जिला प्रशासन की तरफ से बस मायूसी हाथ लगी।


बता दें कि मृतक सचिन भारती की पांच बेटियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी राधिका 20 साल, माधुरी 18 साल, नेहा 14 साल, आराध्या 6 साल और 3 साल की बेटी माही है।



Ashiki

Ashiki

Next Story