TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar: एक्शन मूड में नजर आए DM, कई कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों को लगाई फटकार
Sant Kabir Nagar News: डीएम प्रेम रंजन सिंह ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
Sant Kabir Nagar News: जिले मे बढ़ती जन शिकायतों के मामले को लेकर डीएम प्रेम रंजन सिंह ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए सदर तहसील, नगरपालिका कार्यालय, सदर ब्लॉक और कोतवाली का औचक निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर विभिन्न कार्यालयों का किय औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को हर जगह कोई न कोई कमी नजर आई जिसको लेकर उन्होंने संबंधित कर्मियों को हिदायत देते हुए कार्य मे सुधार लाने का निर्देश दिया।
नगरपालिका कार्यालय मे पहुंचे डीएम ने किया निरीक्षण
सदर तहसील के निरीक्षण के बाद नगरपालिका कार्यालय में पहुंचे डीएम ने एक एक कक्ष का निरीक्षण किया, उनके निरीक्षण के दौरान कर कार्यालय से कर अधीक्षक अनुपस्थित मिले। वहीं दूसरी जगह ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मी सोता हुआ मिला, इसके बाद डीएम ने कोतवाली और खलीलाबाद ब्लॉक का निरीक्षण किया। ब्लॉक मे गंदगी देख डीएम ने नाराजगी जताते हुए बीडीओ को जमकर फटकार भी लगाई और कार्य मे सुधार लाने तथा जन शिकायतों को समयबद्ध तरीके से सुनने और उसके निराकरण का निर्देश दिया।
डीएम के निरीक्षण से कर्मियों में मचा हड़कंप
विभिन्न कार्यालयों मे अचानक हुए डीएम के निरीक्षण से कर्मियों में हड़कंप देखने को मिला। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों मे अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ पहली और आखिरी चेतावनी देते हुए डीएम ने ड्यूटी के दौरान सोने वाले सफाई कर्मी को तत्काल रूप से सस्पेंड करने का आदेश दिया।
अनुपस्थित मिलने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: DM
पूरे मामले पर डीएम प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि जन शिकायतों को सुनने के लिए जो समय निर्धारित है अगर उस समय संबंधित अधिकारी आगे से अनुपस्थित मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री की भी यही मंशा हैं कि जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो।