×

Sant Kabir Nagar News: DM की अध्यक्षता में किया भाईचारे से त्यौहार मनाने का वादा

Sant Kabir Nagar News: बैठक में जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी ताल-मेल से भाई-चारे के साथ मनाने का अपील किया।

Amit Pandey
Published on: 4 March 2023 8:12 PM IST (Updated on: 5 March 2023 10:26 AM IST)
Sant Kabir Nagar News
X

File Photo of Sant Kabir Nagar DM Sandeep Kumar (Pic: Newstrack)

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले के कलेक्ट्रेट में होली और शब-ए-बरात त्योहार को लेकर जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता और अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन तथा अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह समेत जिम्मेदार अफसर और जिला शांति समिति के सदस्य, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी ताल-मेल से भाई-चारे के साथ मनाने का अपील किया।

उन्होंने जनपद के विभिन्न इलाकों में बिजली,पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं समिति के सदस्यों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की।

शांतिपूर्ण तरीके से मनाए होली - पुलिस अधीक्षक

बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने उपस्थित ग्राम प्रधानों और अन्य व्यक्तियों के माध्यम से जनपदवासियों को होली एवं शबे-बारात के त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी समन्वयता के साथ मानने की अपील करते हुए कहा कि चूंकि होली एवं शबे-बारात का त्योहार सामान्य तौर पर अलग-अलग समुदायों के श्रद्धा और परम्परा से जुड़ा है, इसलिए सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का आदर एवं सम्मान करते हुए अपने-अपने हिसाब से त्योहारो को मनाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपसी भाई-चारे और सौहार्द के वातावरण में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल उर्फ़ जज्जी ने कहा कि दोनों त्यौहार होली और शबेबरात दोनों हम सभी हिंदू और मुस्लिम दोनों लोग मिल कर मनाएंगे, यह कबीर की धरती है यहाँ किसी भी प्रकार की विवाद नहीं उत्पन्न होने दिया जायेगा। पीस कमेटी में अपनी बात रखते हुए व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि ने कहा कि संतकबीरनगर कबीर की धरती है यहाँ पर पिछले बार निर्विवाद रूप से माँ दुर्गा पूजा और मुहर्रम एक साथ मनाया गया और इस जनपद में अभी तक कोई विवाद न ही हुआ है और न होगा यह आप सभी को आश्वस्त कराना चाहता हूं।

होली के दिन पानी और बिजली की आपूर्ति ठप न होने पाए

प्रधान प्रतिनिधि एख़लाक़ अहमद ने कहा कि मिलजुलकर और धूमधाम से होली और शबे बारात त्यौहार मनाएंगें, कोई भी मुस्लिम भाई के ऊपर अगर कोई रंग फ़ेंक दिया तो उसको ख़राब न मानें कोशिश करें उस दिन अपने घरों में ही रहें। शांति समिति की बैठक के उपरान्त नवागत जिलाधिकारी संदीप कुमार और अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव का शांति समिति के सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों तथा व्यापारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story