×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sant Kabir Nagar: सरयू नदी में स्नान करने गए पांच किशोर डूबे, दो लापता, 3 रेस्क्यू

Sant Kabir Nagar News: सरयू नदी में स्नान करने गए पांच किशोर डूब गए, जिसमें दो किशोर नदी में लापता हो गए। वहीं, 3 लोगों को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Sept 2022 8:47 PM IST
Sant Kabir Nagar News
X

लापता युवक आदर्श के घर पहुंचकर सांत्वना देते विधायक गणेश चौहान।

Sant Kabir Nagar: धनघटा थाना क्षेत्र (Dhanghat Police Station Area) के स्थानीय कस्बा निवासी पांच किशोर एक साथ घर से सरयू नदी के बिड़हर घाट पर मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे स्नान करने घर से निकले। स्नान करते समय दो किशोरों का पैर फिसलने के कारण व गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। साथ गए अन्य युवकों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दो किशोर डूबने से लापता हो गए। वहीं, 3 लोगों को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, परिजन को ज्यों ही सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंच गए और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से हुआ ये हादसा

थाना क्षेत्र के धनघटा कस्बा निवासी बेचन प्रसाद के 16 वर्षीय बेटे आदर्श राज सगे भाई आदित्य के साथ साहब सिंह के बेटे आकाश उम्र 16 वर्ष के साथ गांव के अटल व रितिक कुल पांच लड़के मंगलवार को दोपहर घर से 1:00 बजे स्नान करने के लिए बिड़हर घाट के लिए निकले। बिड़हर घाट पर पहुंचकर पांचों किशोर सरयू नदी में उतर कर स्नान करने लगे। इसी दौरान आदर्श राज व आकाश का पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। साथ में आदर्श के भाई आदित्य व रितिक अटल तथा रितिक डूब रहे दोनों किशोरों को बचाने का प्रयास करने लगे।

पुलिस ने की लापता किशोरों की तलाश शुरू

इस दौरान यह तीनों युवक भी गहरे पानी में जाने लगे इस दौरान दाह संस्कार करवाने आए लोग नदी में कूद पड़े और किसी तरह से अटल ऋतिक व आदित्य को बचा लिया लेकिन आदित्य की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीएचसी है सर पहुंचाया गया है। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। दो किशोर डूबने से लापता होने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और लापता किशोरों की तलाश शुरू कर दी।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना की सूचना पाते ही आदर्श की बहन पूजा व मां नीलम आकाश के भाई रवि बहन रुबी मां आशा देवी घाट पर पहुंच गए और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि आदर्श राज स्वामी विवेकानंद धनघटा में 10वीं के छात्र थे तो वही आकाश भी रामेश्वर प्रसाद मौर्य इंटर कॉलेज ठकुराडाडी में 11 वीं कक्षा के छात्र थे। दोनों होनहारों के लापता होने से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष केडी सिंह ने बताया कि गोताखोरों के सहयोग से लापता किशोरों के ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story