TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar: खलीलाबाद इंटर कालेज गेट पर जबरन निर्माण कराए जाने से 1,200 बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा असर
Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर जिले में वर्षों पुराने स्कूल के गेट पर दबंगो ने स्कूल गेट की जमीन को खुद की जमीन बताकर निर्माण करा लिया, जिस से स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर जिले में एक बड़ा मामला उस वक्त सामने आया जब वर्षों पुराने स्कूल के गेट पर दबंगो ने सत्ता पक्ष की शह पर निर्माण कार्य करा डाला, स्कूल गेट की जमीन को खुद की जमीन बताकर उस पर सत्ता पक्ष के शह पर जबरन निर्माण करा लिए जाने के बाद स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, दबंगो की दबंगई से परेशान स्कूल के प्रिंसिपल, प्रबंधक ने जहां जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं स्कूली बच्चों ने भी डीएम से ये अपील की है कि गेट पर हुए पक्के निर्माण को ध्वस्त कराकर उनके आने जाने का रास्ता क्लियर किया जाय।
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के जिला मुख्यालय स्थित खलीलाबाद इंटर कॉलेज का है जिसके गेट पर विजय कृष्ण ओझा नाम के व्यक्ति ने जबरियन निर्माण कार्य कराते हुए बच्चों के आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है। तस्वीरों में आप भी साफ देख सकतें हैं कि स्कूल के गेट पर निर्माण कराए जाने के बाद बच्चों को कितनी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल में आने जाने का रास्ता रोके जाने से यहां पढ़ने वाले 1200 बच्चों को सकरी गली से होकर गुजरना तो पड़ ही रहा है साथ ही ऊंची दीवाल में लांघना पड़ रहा है।
पूरे मामले पर जहां स्कूली बच्चों ने अपना दर्द बयां किया वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने भी अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि भाजपा और संघ के नेताओं की शह पर विजय कृष्ण ओझा ने स्कूल गेट पर जबरन निर्माण करा डाला जिसके चलते बच्चे परेशान हैं, प्रिंसिपल ने बताया कि इसकी शिकायत डीएम से लेकर मुख्यमंत्री महोदय तक की गई है। जिसमे ये निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द बच्चों की इस समस्या का समाधान किया जाए।