×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sant Kabir Nagar News: घर से निकली छात्रा ने राप्ती नदी में लगाई छलांग, परिजनों में मचा कोहराम

Sant Kabir Nagar News: जिले के मेंहदावल इलाके के ग्राम बढ़या ठाठर निवासी एक 16 वर्षीय छात्रा ने राप्ती नदी में छलांग लगा दी।

Amit Pandey
Published on: 14 Dec 2022 5:49 PM IST
Sant Kabir Nagar News Today
X

पुल से बरामद छात्रा की साइकिल

Sant Kabir Nagar News: जिले के मेंहदावल इलाके के ग्राम बढ़या ठाठर निवासी एक 16 वर्षीय छात्रा ने बुधवार की सुबह 9 बजे अचानक क्षेत्र के बढ़या स्थित पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दी। अचानक छात्रा के इस कदम से ग्रामीण और राहगीर हैरान हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि परिजन और पुलिस दोनों छात्रा के कूदने का कारण तलाश रही है। थानों के स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से तलाश के लिए नदी में तलाशी अभियान चल रहा है। लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी असफल रहे। एनडीआरएफ टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

साइकिल और आईडी कार्ड से हुई पहचान :

छात्रा का साइकिल, आईडी कार्ड तो पुल पर पड़ा मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार छात्रा घर से साइकिल से कोचिंग सेंटर में ट्यूशन के लिए गई थी। बालिका के इस कदम को लेकर लोग अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं। स्थानीय लोगो के अनुसार मेंहदावल इलाके के ग्राम बढ़या ठाठर के गणेश की 16 वर्षीय बेटी निशा उर्फ चंचल गुप्ता रोजाना की तरह बुधवार को साइकिल से कोचिंग सेंटर पर ट्यूशन के लिए निकली थी। परिजनों के अनुसार, वह सुबह करीब 8 बजे निकली थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक उसने साइकिल खड़ा कर दी और नदी में कूद गई।

पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

इस दौरान राहगीर और ग्रामीण यह देखकर चौंक गए। शोर मचाया तो पुल के दोनों छोर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर नोलखा चौकी इंचार्ज विजय दुबे मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में छोटी नाव से बालिका की तलाश में तलाशी अभियान चलाया। लेकिन खबर लिखे जाने तक भी बालिका का पता नहीं चल सका। छात्रा के आईडी कार्ड से पहचान हो सकी।

परिजन भी मौके पर पहुँचे

घटना की ओर जानकारी के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। छात्रा का मोबाइल फोन मौके पर नहीं मिल सका। मौके पर एनडीआरफ टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story