×

Sant Kabir Nagar: अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, बचाव में आई मां की निर्मम हत्या

Sant Kabir Nagar: बेलहर थाना के एक गांव में सिनकी पति ने पत्नी का सिर मुंडवा दिया। वहीं, बीच-बचाव करने पहुंची वृद्ध मां की ईंट से कूचकर हत्या कर दी।

Amit Pandey
Published on: 23 Jun 2022 6:42 PM IST
Sant Kabir Nagar news In hindi
X

आरोपी पुलिस के साथ।

Sant Kabir Nagar: बेलहर थाना क्षेत्र (Belhar Police Station Area) के एक गांव में मंगलवार की देर रात एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध के शक में बाल मुड़वा रहा था, तब बचाव में आई अपनी मां को ईंटे से कूच कर घायल कर दिया। परिजन उसे सीएचसी सांथा (CHC Santha) लेकर गए उसके बाद वहां से जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

बचाव में मां पर हमला

बेलहर थाना क्षेत्र (Belhar Police Station Area) के परसिया गांव में मंगलवार की देर पवन कुमार पुत्र राममिलन अपनी पत्नी मंजू देवी से अवैध संबंध के शक में रोज मारता पिटता था। मंगलवार की देर शाम वह मारपीट रहा था और अपने पत्नी के सिर के बाल को दाढ़ी बनाने वाले सेफ्टी रेजर से बाल मुड़वा दिया, जिसके बाद मां बीच बचाव करने आ गई। उसके बाद कलयुगी बेटे ने अपने माँ को ईंटे से कूचकर घायल कर दिया।

मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया। परिजनों ने घायल ज्ञानमती को इलाज के लिए सीएचसी सांथा लेकर गए जहां से डॉक्टर ने हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय आज ज्ञानमती की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने कलयुगी बेटे को बुधवार को दोपहर में ही पिता की तहरीर पर 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर किया था।

पहले कई बार कर चुका है मां और पत्नी को घायल

स्थानीय लोगो के मुताबिक इसके पहले कई बार आरोपी पवन अपने माँ और पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर चुका है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story