×

Sant Kabir Nagar News: कोर्ट में मामला लंबित रहने के बावजूद अवैध निर्माण करने का आरोप

Sant Kabir Nagar News: आरोप है कि विपक्षियों के प्रभाव के चलते जिम्मेदार लोग भी चुप बैठे रहे। अब भी विपक्षी जबरदस्ती अवैध निर्माण कराने में लगे हुए हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप कर अवैध निर्माण रुकवाने की मांग की है।

Amit Pandey
Published on: 20 Dec 2024 1:09 PM IST
Sant Kabir Nagar News: कोर्ट में मामला लंबित रहने के बावजूद अवैध निर्माण करने का आरोप
X

कोर्ट में मामला लंबित रहने के बावजूद अवैध निर्माण करने का आरोप (newstrack)

Sant Kabir Nagar News: महुली थाना क्षेत्र के ग्राम भिटनी दुधारी उर्फ ​​नाथनगर में मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद विपक्षियों द्वारा अवैध निर्माण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने महुली पुलिस से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। आरोप है कि विपक्षियों के प्रभाव के चलते पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है। ग्राम भिटनी दुधारी उर्फ ​​नाथनगर निवासी विश्वनाथ उर्फ ​​शिवनाथ पुत्र राजाराम ने महुली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था।

विश्वनाथ का आरोप है कि ग्राम भिटनी दुधारी उर्फ ​​नाथनगर स्थित आराजी संख्या 615 व गाटा संख्या 887 के बंटवारे के बाद मामला एसडीएम धनघटा के न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें विपक्षियों को नोटिस भी दी जा चुकी है। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी विपक्षियों द्वारा जबरन उक्त संख्या जो कि सड़क के किनारे है, में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस से मामले का न्यायालय में निस्तारण होने तक अवैध निर्माण रोके जाने की मांग की थी। पीड़ित का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल व मुखलिसपुर चौकी इंचार्ज को जांच सौंपी थी।

आरोप है कि विपक्षियों के प्रभाव के चलते जिम्मेदार लोग भी चुप बैठे रहे। अब भी विपक्षी जबरदस्ती अवैध निर्माण कराने में लगे हुए हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप कर अवैध निर्माण रुकवाने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो उक्त निर्माण रुकवा दिया जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story