×

Sant Kabir Nagar News: सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय ढोढ़ई में निकाली गई जागरूकता रैली, बच्चों का हुआ विदाई समारोह

Sant Kabir Nagar News: सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय ढोढ़ई में निकाली गई जागरूकता रैली |

Amit Pandey
Published on: 5 April 2025 12:14 PM IST
Sant Kabir Nagar News: सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय ढोढ़ई में निकाली गई जागरूकता रैली, बच्चों का हुआ विदाई समारोह
X

सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय ढोढ़ई में निकाली गई जागरूकता रैली   (photo: social media )

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले के सेमरियावा ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ढोढ़ई में शिक्षा के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने किया। जिला पंचायत सदस्य अख्तर खान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष फिरोज अहमद तथा प्रधानाध्यापक रामनिवास ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बच्चों ने "घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ", "आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे" जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया और शिक्षा के महत्व का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

रैली के उपरांत विद्यालय परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कक्षा 5 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों की भी जोरदार सहभागिता रही। प्रमुख रूप से उपस्थित अभिभावकों में वंदना गुप्ता, सुमन भारती, मिथिलेश चौधरी, कंचन देवी, इंद्रावती देवी और मन भावती समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि "शिक्षा ही समाज का असली आधार है, और हम सभी का कर्तव्य है कि अपने बच्चों को शिक्षित कर एक उज्ज्वल भविष्य की नींव रखें।"

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story