×

Sant Kabir Nagar News: कमिश्नर ने लगाई गांव में चौपाल, ग्रामीणों से किया संवाद

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले के दौरे पर पहुंचे बस्ती मण्डल के कमिश्नर अखिलेश सिंह ने सेमरियावां ब्लॉक के चंगेरा मन्गेरा गांव में सीडीओ के साथ चौपाल लगाई।

Amit Pandey
Published on: 3 Dec 2024 9:05 PM IST
Basti Mandal Commissioner Akhilesh Singh lays chaupal
X

बस्ती मंडल के कमिश्नर अखिलेश सिंह ने चौपाल लगाई: Photo- Newstrack

Sant Kabir Nagar News: यूपी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के बाद योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिला है कि नहीं इसकी जानकारी करने को लेकर आज बस्ती मंडल के कमिश्नर अखिलेश सिंह ने चौपाल लगाई। चौपाल के दौरान कमिश्नर ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

आपको बता दें कि संतकबीरनगर जिले के दौरे पर पहुंचे बस्ती मण्डल के कमिश्नर अखिलेश सिंह ने सेमरियावां ब्लॉक के चंगेरा मन्गेरा गांव में सीडीओ के साथ चौपाल लगाई। जन चौपाल के पहले उन्होंने गांव में हुए विभिन्न विकास कार्यों की स्थलीय जांच के साथ स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, अमृत सरोवर, प्राथमिक विद्यालय, खेल मैंदान सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद गांव में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गांव में हुए विकास कार्यों की हकीकत जनता से जानी और उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने गांव के ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। चौपाल में ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त से पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशनकार्ड,बिजली सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया।

ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

इसके बाद मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, एसडीएम, बी डी ओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कमिश्नर अखिलेश सिंह ने एक-एक करके लाभार्थियों से बातचीत की उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करते हुए पूछा कि सरकार की द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आपको मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है जिस पर लाभार्थियों ने सहमति प्रदान की।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story