Santkabir Nagar News: 'अंजनी के लाल तेरा कोई न मिसाल...', धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, श्री बालाजी कृपा ट्रस्ट खलीलाबाद द्वारा सुंदरकांड पाठ व भंडारे का हुआ आयोजन

Santkabir Nagar News: हनुमान जयंती के दिन श्रद्धा और निष्ठा के साथ बजरंग बली का पूजा-पाठ किया गया।भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए हनुमानजी की मूर्ति पर गुलाब की माला, चोला और सिंदूर लगाकर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।

Amit Pandey
Published on: 12 April 2025 9:03 PM IST
Santkabir Nagar News: अंजनी के लाल तेरा कोई न मिसाल...,  धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, श्री बालाजी कृपा ट्रस्ट खलीलाबाद द्वारा सुंदरकांड पाठ व भंडारे का हुआ आयोजन
X

Santkabir Nagar News: श्री बालाजी कृपा ट्रस्ट द्वारा हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जी की पूजा व भोग लगाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जन्मोत्सव पर बाद्य यंत्रों के साज बाज के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ और कीर्तन का आयोजन किया गया। इसी क्रम में भजन संध्या व भंडारे का आयोजन हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम के आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्ति मय माहौल छाया रहा। जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

हनुमान जयंती के दिन श्रद्धा और निष्ठा के साथ बजरंग बली का पूजा-पाठ किया गया।भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए हनुमानजी की मूर्ति पर गुलाब की माला, चोला और सिंदूर लगाकर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। भक्तों द्वारा पीपल के पत्तों पर श्रीराम लिखकर भी प्रभु को अर्पित किया जा रहा था। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे नगर में उत्साह और भक्ति मय वातावरण देखने को मिला।


इसी के साथ ही अरदास लगाकर भक्तों ने अपने रोग-दोष दूर होने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना किया। कार्यक्रम के दौरान गायक पंकज निगम ने प्रभु हनुमान के भजन सुनाकर लोगों के बीच समां बांधा। वहीं पंडाल में भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।

आयोजक मंडल ने कहा कि ऐसा धार्मिक आयोजन हर सनातनी की जिम्मेदारी है। हमारा धर्म हमारे देवी देवताओं की आराधना करने की सीख देता है। इससे जहां समाज में अनुशासनिक परंपरा विकसित होती है तो वहीं लोगों में श्रद्धभाव बढ़ता है।इसके साथ ही हवन पूजन व आरती के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। चरण पादुका की विशेष व्यवस्था की गई थी।


इस मौके पर दुधनाथ विश्वकर्मा, सत्येंद्र कुमार मिश्र, सुधीर श्रीवास्तव, गुरुदीप सिंह बिट्टू, राहुल विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, सरदार मनमोहन सिंह, संगम गुप्ता, विकास गुप्ता, शिवकुमार यादव, राम सिंह, अविनाश मोदनवाल, रामफेर , सौरभ अग्रवाल, विवेक वर्मा गोलू, राजन जायसवाल, राहुल सिंह, एमके श्रीवास्तव, सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story