×

Sant Kabir Nagar: सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर सख्ती, DM ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Sant Kabir Nagar News: बैठक में DM ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी डॉक्टर अपने कर्तव्यों का उल्लंघन कर प्राइवेट प्रैक्टिस न करें।

Amit Pandey
Published on: 1 March 2025 6:30 PM IST
District Collector Mahendra Singh Tanwar orders action against private practice of government doctors
X

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर कार्रवाई के आदेश (Photo- Social Media)

Sant Kabir Nagar: सरकारी डॉक्टरों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस किए जाने पर रोक लगाने के लिए शासन की सख्ती के बाद अब जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। मुख्य सचिव के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक (SP), मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) और एलआईयू (LIU) के अधिकारी शामिल हुए।

प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बैठक में DM ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी डॉक्टर अपने कर्तव्यों का उल्लंघन कर प्राइवेट प्रैक्टिस न करें। उन्होंने कहा कि शासन के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए, अन्यथा सेवा नियमावली के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।

विशेष टीम करेगी निगरानी

DM ने निर्देश दिया कि सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर नजर रखने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो ऐसे डॉक्टरों की पहचान करेगी। जांच के दौरान यदि किसी डॉक्टर के खिलाफ ठोस प्रमाण मिलते हैं, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी और शासन को पत्र भेजकर बर्खास्तगी की सिफारिश की जाएगी।

जनहित में लिया गया निर्णय

DM महेंद्र सिंह तंवर ने सरकारी डॉक्टरों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें और जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की मौजूदगी और सेवा में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में उठाया गया कदम

प्रशासन का यह कदम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है। आमजन भी इस फैसले की सराहना कर रहे हैं, क्योंकि इससे सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और लोगों को उचित इलाज मिल सकेगा।

संतकबीरनगर प्रशासन का कड़ा रुख

प्रशासन का कहना है कि सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर शिकंजा कसने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। यदि कोई भी डॉक्टर इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story