×

Sant Kabir Nagar News: प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर पूरा जिला हुआ राममय, कहीं सुंदरकांड तो कहीं भंडारे का किया गया आयोजन

Sant Kabir Nagar News: अयोध्या में विराजमान प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ का। वर्षगांठ को लेकर पूरा जनपद राममय दिखा सुबह से जहां मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

Amit Pandey
Published on: 11 Jan 2025 8:25 PM IST
On the first anniversary of Pran Pratishtha, the whole district was organized Rammaya, somewhere Sundarkand and somewhere Bhandare-
X

 प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर पूरा जिला हुआ राममय, कहीं सुंदरकांड तो कहीं भंडारे का किया गया आयोजन- (Photo- Social Media)

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले में रामलला के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पूरा जनपद राममय दिखा। जहां जिले के दर्जनों जगहों पर जहां अखंड रामायण पाठ के साथ-साथ सुंदरकांड का आयोजन किया गया तो वहीं लोगों ने विशाल भंडारे का आयोजन भी किया। दीप प्रज्वलन के साथ-साथ पूरा शहर और गांव दीपावली के पर्व के जैसा नहाता हुआ दिखा। जहां लोगों ने अपने घरों में दीप जलाए, वहीं धार्मिक अनुष्ठान करते हुए लोगों ने भंडारे का भी आयोजन किया। भंडारे में हिंदू समुदाय के लोगों ने हजारों लोगों में प्रसाद का वितरण भी किया।

आपको बता दें कि मौका था अयोध्या में विराजमान प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ का। वर्षगांठ को लेकर पूरा जनपद राममय दिखा सुबह से जहां मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तो वही गांव के ग्रामीण अंचल में भी दीपोत्सव के तर्ज पर रामलाल का प्रथम वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लोग जहां अपने घरों में दीप जला रहे हैं तो वहीं लोग अखंड रामायण का पाठ भजन कीर्तन करते हुए भंडारे का भी आयोजन करते हुए नजर आ रहे हैं। पूजन अर्चन के साथ-साथ लोग गरीबों में कंबल और वस्त्र वितरण का कार्यक्रम भी करते हुए नजर आ रहे हैं। राजनीतिक हस्तियां भी भजन कीर्तन में सम्मिलित हुईं।

रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ पर भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन

लोगों ने बताया कि आज के ही दिन हमारे आराध्य प्रभु श्री राम टेंट छोड़कर मंदिर में विराजमान हुए थे इसी को लेकर हम लोग आज रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बड़ी धूमधाम के साथ मना रहे हैं भजन कीर्तन करते हुए भंडारे का आयोजन करते हुए हजारों लोगों को प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है। लोगों ने सुबह से ही जहां रामलला का अपने घर पर पूजन अर्चन किया वहीं शाम में कीर्तन का आयोजन कर भंडारे का आयोजन करते हुए खूब पटाखे भी फोड़े।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story