×

Sant Kabir Nagar News: हनुमान प्रसाद चौधरी बने धनघटा बार एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष, बधाइयों का लगा तांता

Sant Kabir Nagar news:धनघटा तहसील बार के वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान प्रसाद चौधरी मंगलवार को बार एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगलवार को वरिष्ठ व जिम्मेदार अधिवक्ताओं की बैठक हुई।

Amit Pandey
Published on: 24 Dec 2024 8:57 PM IST
Sant Kabir Nagar News: हनुमान प्रसाद चौधरी बने धनघटा बार एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष, बधाइयों का लगा तांता
X

हनुमान प्रसाद चौधरी बने धनघटा बार एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष, बधाइयों का लगा तांता (newstrack)

Sant Kabir Nagar News: धनघटा तहसील बार के वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान प्रसाद चौधरी मंगलवार को बार एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। तहसील बार द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी निवर्तमान अध्यक्ष लालशरण सिंह व पर्यवेक्षक राधेश्याम मौर्य ने उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। श्री चौधरी के निर्वाचित होने पर सभी अधिवक्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है। धनघटा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगलवार को वरिष्ठ व जिम्मेदार अधिवक्ताओं की बैठक हुई।

बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष लालशरण सिंह को चुनाव अधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम मौर्य को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान प्रसाद चौधरी को बार एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि अधिवक्ताओं के मान, सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए वह सदैव संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन वादकारियों को समय से न्याय दिलाने के लिए सदैव कृतसंकल्पित रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी नियम व कानून को ताक पर रखकर तानाशाही रवैया अपनाना चाहते हैं।

उन्होंने ऐसे पदाधिकारियों को कानून के दायरे में रहकर विधिक रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की सलाह दी। श्री चौधरी ने सभी अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन उम्मीदों के साथ उन्हें अध्यक्ष पद से सम्मानित किया गया है, उस पर वह सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निवर्तमान अध्यक्ष लाल शरण सिंह ने उम्मीद जताई कि निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए वरिष्ठ अधिवक्ता श्री चौधरी के नेतृत्व में तहसील बार एसोसिएशन न्याय व सत्य के मार्ग पर चलता रहेगा।

वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम मौर्य ने कहा कि श्री चौधरी एक निडर, जुझारू व संघर्षशील अधिवक्ता हैं। वादकारियों को न्याय दिलाने के प्रति उनकी लगन व बार की गरिमा बनाए रखने का उनका अनुभव बार को ऊंचाइयों पर ले जाएगा। अध्यक्ष चुने जाने पर तमाम अधिवक्ताओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक चौधरी, राजकुमार, सुजीत सिंह, मनीराम निषाद, सर्वेश सिंह, ग्रीस चौधरी आदि ने उन्हें बधाई दी है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story