TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: निजीकरण के विरोध में जूनियर इंजीनियर संघ चल रहा है महा ट्विटर अभियान
Sant Kabir Nagar News: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के शाखा संत कबीर नगर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संगठन ऊर्जा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निजीकरण को स्वीकार नहीं करता है।
Sant Kabir Nagar News: बिजली निजीकरण को लेकर जूनियर इंजीनियर संघ आगे आ रहा है। लगातार मीडिया के माध्यम से जूनियर इंजीनियर संघ किसी भी दशा में निजीकरण को लागू न होने के लिए कार्य कर रहा है। जूनियर इंजीनियर संघ का कहना है कि उनसे काम चाहे जितना लिया जाए लेकिन वह निजीकरण का पक्षधर नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर बिजली निजीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया तो पूरे प्रदेश में जूनियर इंजीनियर संघ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। जूनियर इंजीनियर संघ के पदाधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संघ उत्तर प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निजीकरण का पक्षधर नहीं है। निजीकरण से जूनियर इंजीनियर सहित सभी विद्युत कर्मियों के सेवा शर्तों पर प्रतिकूल असर पड़ना निश्चित है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के शाखा संत कबीर नगर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संगठन ऊर्जा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निजीकरण को स्वीकार नहीं करता है। निजीकरण के बजाय कॉर्पोरेशन में सुधार के कार्यक्रम चालू किए जाने चाहिए।
कॉरपोरेशन में केस्को का प्रदर्शन
संगठन का कहना है कि विभाग के अंदर सुधार कार्यक्रमों के द्वारा स्थितियां बदली जा सकती हैं। कॉरपोरेशन में केस्को का प्रदर्शन इसका जीता जागता उदाहरण है। जूनियर इंजीनियर संघ ने कहा कि निजीकरण की बात छोड़कर नई तकनीकी को बढ़ावा देने का काम है। जूनियर इंजीनियर संघ ने कहा कि वह हमेशा निजीकरण का विरोध करते रहेंगे। इसी को लेकर जूनियर इंजीनियर लगातार ट्विटर महा अभियान भी चल रहा है। आगे भी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर निजीकरण का विरोध कर रहा है।