×

Sant Kabir Nagar News : मगहर महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे कलाकार, डीएम ने अधिकारियों को दिए तैयारी करने के निर्देश

Sant Kabir Nagar News : ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 (एक सप्ताह) तक कराये जाने का निर्णय समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया।

Amit Pandey
Published on: 13 Jan 2025 8:03 PM IST
Sant Kabir Nagar News : मगहर महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे कलाकार, डीएम ने अधिकारियों को दिए तैयारी करने के निर्देश
X

Sant Kabir Nagar News : सूफी संत कबीर की परिनिर्वाण स्थली मगहर में आयोजित होने वाले महोत्सव में देश के जाने-माने कलाकार महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कबीर मगहर महोत्सव-2025 के आयोजन के संबंध में समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 (एक सप्ताह) तक कराये जाने का निर्णय समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया। जिलाधिकारी ने कबीर मगहर महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन कराये जाने के संबंध में महोत्सव के खर्चे एवं धन की उपलब्धता तथा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आयोजन समिति के सदस्यों को अपने सुझाव दिये तथा आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। एक सप्ताह तक चलने वाले कबीर मगहर महोत्सव में विभिन्न दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा/कैलेण्डर तैयार करने पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बंधित कार्यक्रमों को व्यवस्थित/सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 18 जनवरी 2025 को पुन: बैठक आयोजित कर कबीर मगहर महोत्सव आयोजन एवं कलाकारों के दिन एवं दिनांक के विषय में निर्णय लिया जाएगा।

कबीर मगहर महोत्सव होगा भव्य

जिलाधिकारी ने महोत्सव समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसा कार्य करना है कि इस बार भी कबीर मगहर महोत्सव का आकर्षक एवं भव्य आयोजन कराया जा सके। जिलाधिकारी ने कबीर मगहर महोत्सव-2025 का भव्य एवं आकर्षक आयोजन कराये जाने के दृष्टिगत आयोजित तैयारी बैठक में आयोजन समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जो भी उप समितियां गठित होती है उन्हें गठित कर कार्यक्रम के अनुसार सम्बंधित आयोजको/सदस्यों की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित कर दिया जाए। जिससे सभी कार्य सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।

ये होंगे कार्यक्रम

जिलाधिकारी ने महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि इस बार महोत्सव आयोजन के दौरान सभी सातों दिवसों का टाईटल निर्धारित करते हुए यह प्रयास किया जाए कि सभी दिवसों में संत कबीर दास जी के विचार/दर्शन से सम्बंधित एक कार्यक्रम अवश्य शामिल रहे। उन्होंने महोत्सव के आयोजन के दौरान अलग-अलग दिवसों मे होने वाले विशेष कार्यक्रमों के अनुसार उसका नामकरण करते हुए बताया कि महोत्सव के प्रथम दिवस सदगुरू कबीर नाईट से प्रारम्भ होकर बॉलीबुड नाइट, पंजाबी नाइट, भोजपुरी नाइट, भजन संध्या, हरियाणवी नाइट एवं कवि सम्मेलन/मुशायरा के कार्यक्रम का मंचन अलग-अलग कलाकारों, संगीतकारों एवं साहित्यकारों द्वारा किया जाएगा।

कबीर दास के विचारों से मिल सके प्रेरणा

जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक संचालन के संबंध में गठित सभी समितियों के सदस्यों को निर्धारित दायित्यों एवं जिम्मेदारियों के अनुसार पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त किया तथा कहा कि संत कबीर दास जी की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाले कबीर मगहर महोत्सव के माध्यम से जनसामान्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ संदेश जाना चाहिए, जिससे महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले हर आम आदमी को कबीर दास जी के विचारों से प्रेरणा मिल सकें। कबीर मगहर महोत्सव के सफल आयोजन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि महोत्सव में पर्याप्त पुलिस बल रहेगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दिन विशेष पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी, एसडीएम धनघटा अरुण वर्मा, एसडीएम मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी केलेक्ट्रेट डा. सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सदर जनार्दन, उप कृषि निदेशक डा. राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीशचन्द्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, प्रशासनिक अधिकारी ब्रदी प्रसाद, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सतीश कुमार, पयर्टन अधिकारी विकास नारायण, उपक्रिडाधिकारी दिलीप कुमार, वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरूज्जमा अंसारी, संत हरि कृष्णदास शास्त्रि, अरविन्द दास शास्त्रि, सभासद अवधेश सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story