TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar: प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, मातहतों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
Sant Kabir Nagar | Vijayalakshmi Gautam | Development Works | Review of Development Activities | Newstrack UP News | न्यूज़ ट्रैक | UP News | यूपी न्यूज़
Sant Kabir Nagar: यूपी के संत कबीर नगर जिले में आज जिले की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम पहुंची जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ प्रभारी मंत्री ने बैठक की इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया। अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्ययोजना की समीक्षा डाक बंगले में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ किया। इस अवसर पर विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
सीएम डैश बोर्ड की रैंक सूची में जनपद का 08वां स्थान
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा बताया गया कि सीएम डैश बोर्ड की माह दिसम्बर की रैंक सूची में जनपद का 08वां स्थान है। जिस पर मंत्री द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी एवं समस्त अधिकारियों को अच्छी रैंक के लिए बधाई दिया और कहा कि और अच्छा प्रयास करें कि जनपद सीएम डैश बोर्ड की रैंक सूची में नम्बर 01 पर आ जाए।
मा0 मंत्री जी ने समीक्षा के दौरान सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी सम्बंधित अधिकारी उन पात्र व्यक्तियों तक ससमय पहुचाये जो पात्रता की श्रेणी में आते है और सभी को आवास, पेशन सहित समस्त योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी को लाभ मिले। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले चौपाल में आने वाले प्रार्थना पत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए और उसका ससमय निस्तारण भी किया जाए। पीएम आवास योजना का सर्वे चल रहा है इसको भी प्राथमिकता पर गुणवत्ता पूर्ण सूची तैयार कर ससमय कराया जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाये।
प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में जरूरत मंद लोगो को चिहिन्त कर जनप्रतिनिधियों द्वारा कम्बल अवश्य बटवाया जाए एवं जनपद में अलाव की उचित स्थान पर व्यवस्था रहे और रैन बसेरा भी अपडेट रहे जिससे ठण्ड के कारण कोई जनहानि न होने पाये। जनपद मुख्यालय के साथ-साथ जनपद के तीनों विधानसभाओं में विधायकगणों द्वारा कम्बल का वितरण जरूर कराया जाए।
प्रभारी मंत्री द्वारा जनपदवासियों से अपील की गयी है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार (आई0टी0ई0) के अन्तर्गत अशासकीय एवं असहायतित मान्यता प्राप्त समस्त बोर्डो से विद्यालयों में प्री-प्राइमरी/कक्षा 01 में 25 प्रतिशत बच्चों का नामांकन शासन के मंशा अनुरूप कराया जाना है। जिसमें मे 02 वर्गो में नामांकन होता है अलाभित समूह एवं दुर्भल वर्ग। अलाभित समुह के अंतर्गत जो भी उम्मीदवार अपने बच्चों का आवेदन प्रस्तुत करेगा, उसके पास एक लाख रुपए से कम वार्षिक आमदनी का प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी होना चाहिए।
दुर्बल समूह के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, कैंसर पीड़ित, एचआईवी पीड़ित, दिव्यांगजनों के पाल्या केवल अपने प्रमाण पत्र के आधार पर अपने बच्चों का प्रवेश दिला सकते हैं। प्रवेश हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट आरटीई 25 पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जनपद में कल 466 विद्यालयों में लगभग 5332 सीटों का आवंटन आरटीई अंतर्गत किया जाना है। जिसमें से 415 बच्चों की प्रथम सूची जिलाधिकारी के अनुमोदनोंप्रांत जारी की गई है। शेष 03 सूची जारी होगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान, अधि0अभि0 ग्रामीण अभियन्त्रण शैलेन्द्र चौधरी, तहसीलदार सदर जनार्दन, नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी पौली अर्जित प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी नाथनगर विवेकानन्द, खण्ड विकास अधिकारी बेलहरकला श्वेता वर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।