×

Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर जिले में यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने पहुंची प्रभारी मंत्री, सपा पर हुईं फायर

Sant Kabir Nagar News: प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने जहां सरकार की योजनाओं का बखान किया, वहीं मीडिया के सवाल पर समाजवादी पार्टी पर जिले की प्रभारी मंत्री फायर होती हुई नजर आईं।

Amit Pandey
Published on: 25 March 2025 10:30 PM IST
Minister in charge of the district Vijayalakshmi Gautam briefed on the achievements of the UP government
X

जिले की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने यूपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया (Photo- Social Media)

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संत कबीर नगर जिले में सरकार के 8 साल पूरा होने पर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने जहां सरकार की योजनाओं का बखान किया वहीं मीडिया के सवाल पर समाजवादी पार्टी पर जिले की प्रभारी मंत्री फायर होती हुई नजर आईं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सिर्फ तीन जिलों में बिजली जाती थी उनके फंक्शन में नाच गाना बजाना होता था।

प्रदेश सरकार की आठ साल की उपलब्धियां

संतकबीरनगर जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम उस समय मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के खिलाफ हमलावर हो गईं। जब वो प्रदेश सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को मीडिया के सामने गिना रही थीं। मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के खिलाफ पहली बार आक्रामक रुख अख्तियार करने वाली जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा के राज में विकास सिर्फ सैफई तक सिमटा था।

महोत्सव सिर्फ सैफई तक सिमटा था, बड़ी बड़ी हीरोइनों पर खर्चे होते थे, अगर एक्सप्रेस भी बना तो उसका भी उद्देश्य सिर्फ सैफई तक ही पहुंचना था, बिजली सिर्फ वहीं आती थी अथवा पार्टी के बड़े नेताओं के ही जिले में रहती थी बाकी पूरे प्रदेश की जनता को सिर्फ 4 घंटे ही बिजली मिलती थी।

प्रदेश को माफियाओं के हाथों में सौंपने वाले लोग आज एक हत्या पर सवाल उठा रहें हैं, जबकि सपा की सरकार में अनगिनत हत्याएं होती थी, दंगे होते थे, आज बीजेपी की सरकार में कानून का राज है, बहन बेटियां सुरक्षित है।

सपा सरकार ने शिक्षा और नौकरियों में भ्रष्टाचार बढ़ा रखा था

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रभारी मंत्री जिले के विकास भवन में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहुंची थी जहां उन्होंने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्टॉल, फूड कोर्ट, रोजगार मेला, आरोग्य मेला, ऋण वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार द्वारा किए गए कार्यों, प्रयासों और जनहित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story